ग्राम पंचायत अधिकारी के स्थानांतरण प्रकरण को निस्तारित नहीं करने और निदेशक पंचायती राज का आदेश दबाने पर जिला पंचायत राज अधिकारी (डीपीआरओ) धनंजय जायसवाल को शासन ने निलंबित कर दिया है। अप्रैल 2021 में धनंजय जायसवाल ने अलीगढ़ जिला पंचायत राज अधिकारी का कार्यभार संभाला था। इस दौरान उनके सामने खैर क्षेत्र में तैनात ग्राम पंचायत विकास अधिकारी अभिनव सिंह के स्थानांतरण का मामला आया। इस मामले में कार्रवाई नहीं होने पर ग्राम पंचायत अधिकारी हाईकोर्ट चले गए, जिस पर कोर्ट ने निदेशक पंचायती राज अटल कुमार राय को प्रकरण को निस्तारित करने का निर्देश दिया था। बताया जा रहा है कि निदेशक ने इस संबंध में एक पत्र डीपीआरओ अलीगढ़ भेजा था, लेकिन वह इस पत्र को दबाकर बैठ गए और कोई कार्रवाई नहीं की। जिस पर ग्राम पंचायत विकास अधिकारी फिर से हाईकोर्ट गए।