एम्बुलेंस व्यवस्था हुई बदहाल, घंटों घटनास्थल पर तड़पती रही महिला

फोन करने के बाबजूद भी नहीं पहुंची एंबुलेंस, जिम्मेदार कौन ?
अमृतपुर, समृद्धि न्यूज। स्वास्थ्य विभाग पर एक बार फिर सवाल उठने शुरू हो गए हैं। जिले में दर्जनों एंबुलेंस कंडम पड़ी हुई हैं इसका जिम्मेदार कौन है। जिसके कारण जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था बदहाल नजर आ रही है। वहीं एंबूलेंस समय से न पहुंचने से घंटों घायल मरीज सडक़ों पर तड़पते नजर आ रहे हैं।
जानकारी के अनुसार थाना अमृतपुर क्षेत्र के गांव गूजरपुर पमारान निवासी कुंती पत्नी नेकराम उम्र लगभग 58 वर्ष जो अपने घर से अपने पुत्र धर्मवीर की दुकान पर पैदल जा रही थीं, तभी थाना कलान क्षेत्र के दारानगर पटना निवासी सचिन पुत्र शिवपाल दवा लेने के लिए कस्बा राजपुर आ रहे थे, तभी एक्सीडेंट हो गया। इस दुर्घटना में पैदल जा रही महिला कुंती गंभीर रूप से घायल हो गई तथा बाइक सवार सचिन के भी चोटें आईं। मौके पर मौजूद ग्रामीणों के द्वारा एंबुलेंस को दर्जनों बार फोन किया गया, लेकिन घंटों इंतजार करने के बावजूद भी एंबुलेंस मौके पर नहीं पहुंची। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ऑटो के द्वारा मरीज को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजेपुर में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार कर ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर प्रमित राजपूत ने घायल महिला को लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं घायल सचिन का सीएचसी में इलाज चल रहा है। पुलिस के द्वारा मोटरसाइकिल को हिरासत में ले लिया गया। थाना अध्यक्ष ने बताया तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी, लेकिन स्वास्थ्य विभाग पर ऐसी लचर व्यवस्था को देखकर सवाल उठने शुरू हो गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *