शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। सरकारी एंबुलेंस चालक की दबंगई सवारी का इंतजार कर रहे दंपत्ति व उसकी पुत्री व साली के साथ गाली-गलौज कर युवक के साथ मारपीट की और गले में पड़ी सोने की चैन आधी तोड़ ली। पीडि़त का आरोप है कि वह फर्रुखाबाद जाने के लिए हजियापुर चौराहे के पास सवारी का इंतजार कर रहा था। गलत जगह से एंबुलेंस मोडऩे का विरोध करने पर उक्त एंबुलेंस चालक व सह चालक ने घटना को अंजाम दिया है। पीडि़त ने घटना के संबंध में पुलिस को तहरीर दी है।
थाना क्षेत्र के गांव रोशनाबाद निवासी अंकुर गंगवार अपनी पत्नी स्वाति और साली दीक्षा के साथ हाजियापुर चौराहे पर फर्रुखाबाद जाने के लिए वाहन का इंतजार कर रहे थे। हाजियापुर चौराहे पर एम्बुलेन्स संख्या यूपी 32ईजी/1872 का चालक वाहन को मोड़ रहा था। अंकुर ने एम्बुलेन्स चालक को वाहन मोड़ते समय आवाज लगाई और वाहन पीछे करने से मना किया। इसी बात से गुस्साए एम्बुलेन्स चालक ने गाड़ी को आगे किया और तेजी से पीछे वैक करते हुए एक बाइक पर बैठी पीडि़त की पुत्री के टक्कर मार दी। जब पीडि़त ने इसका विरोध किया तो एंबुलेंस चालक व सह चालक ने अंकुर को पकड़ लिया और गला दबाकर एंबुलेंस की तरफ खींच ले गये। इस दौरान चालक व सह चालक ने गाड़ी से डंडा निकालकर मारपीट कर दी। परिजनों ने किसी तरह बचाया। इस दौरान आरोपीगणों ने पीडि़त के गले में पड़ी सोने की चैन आधी तोड़ ली और अपने साथ लेकर भाग गये। पीडि़त ने घटना के संबंध में थाने में तहरीर दी। जिस पर पुलिस ने पीडि़त का मेडिकल परीक्षण कराया और आरोपियों पर कार्यवाही करने का भरोसा दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी।