मची अफरा-तफरी, दमकलकर्मियों ने पहुंचकर पाया काबू
मोहम्मदाबाद, समृद्धि न्यूज। नवनिर्मित कोल्ड स्टोरेज में सफाईकर्मी की लापरवाही से अमोनिया गैस का रिसाव होने से अफरा-तफरी मच गयी। फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने जान जोखिम में डालकर अमोनिया गैस रिसाव पर काबू पाया।
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र में इटवा बरेली हाईवे पर सकवाई में बने सुमंगलम कोल्ड स्टोरेज का उद्घाटन 31 जनवरी 2024 को हुआ था। गुरुवार को कोल्ड स्टोरेज में अमोनिया गैस का रिसाव होने से हडक़ंप मच गया। घटना की सूचना फायर ब्रिगेड कर्मियों को दी गयी। मौके पर पहुुंचे फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने जान जोखिम में डालर अमोनिया गैस के रिसाव पर काबू पाया। सुमंगल कोल्ड स्टोरेज के मालिक डॉक्टर संतोष यादव ने बताया ड्यूटी चेंज होने पर जो सफाईकर्मी आया था सफाई करते समय कर्मचारी का पैर फिसल गया था। जिससे अमोनिया गैस का बाल खुल गया था। बताते चलें कि अमोनिया गैस जहरीली होती है। श्वास नली को प्रतिबंधित कर चपेट में आने वाले की मौत हो जाती है। फायर ब्रिगेड अधिकारी ने बताया फायर ब्रिगेड की बिना एनओसी के कोल्ड स्टोरेज संचालित हो रहा है। पानी के छिडक़ाव के लिए कोल्ड स्टोरेज में नहीं है पर्याप्त इंतजाम। दमकल कर्मी चार किलोमीटर दूर से गैस प्लांट से पानी लाये।