मनमानी के चलते नहीं खुल रहा अमरौली का आंगनवाडी केन्द्र 

ग्राम प्रधान ने जताई नाराजगी उठाई कार्यवाही की मांग 

समधन, समृद्धि न्यूज़।  शासन के तमाम सख्त निर्देशों के बाबजूद कार्यकत्री अपने मनमाने रवैये के चलते आंगनवाडी केन्द्र करीब एक सप्ताह से न खोलने से अभिभावकों में बेहद रोष व्याप्त है। क्षेत्र के ग्राम अमरौली प्राइमरी विद्यालय परिसर में बना आंगनवाडी केन्द्र करीब एक सप्ताह से नहीं खुल रहा है इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुऐ गांव के प्रवेश कुमार, दिनेश कुमार, राजू , दरवेश कुमार, रामकृष्ण, रमेश चन्द्र, अजय कुमार आदि अभिभावकों ने बताया कि आंगनबाड़ी केन्द्र पर लगभग आधा सैकड़ा बच्चे पंजीकृत हैं कार्यकत्री अर्चना देवी अपने मनमाने रवैये के चलते केन्द्र न खोलने से बच्चे केन्द्र पर जाकर बन्द होने से बैरंग घर लौट आते हैं जिससे शिक्षा के नाम से नौनिहालों के साथ कार्यकत्री खुलेआम मज़ाक कर रही है इस लापरवाही की कई बार विभाग के अफसरों से शिकायत भी की गई लेकिन परिणाम बिल्कुल सिफर साबित हुऐ। तालग्राम विकास खण्ड की महिला व बाल विकास पुष्टाहार विभाग की सुपरवाइजर संगीता देवी का कहना है केन्द्र न खोलने जानकारी मिली है वहां कार्यकत्री की इस लापरवाही पर कारण बताओ नोटिस भेजकर जांच करायेंगे  सही पायें जाने पर कार्यवाही अमल में लायी जायेगी,  ग्राम प्रधान बृजेश कुमार वर्मा ने लापरवाह आंगनवाडी कार्यकत्री के खिलाफ कठोर कार्यवाही के लिये विभाग के उच्च अफसरों से मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *