साइबर फ्राड करने वाला एक अभियुक्त गिरफ्तार

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। थाना साइबर क्राइम फतेहगढ़ द्वारा जस्ट डायल एप के माध्यम से ट्रांसपोर्ट के नाम पर फर्जी कूटरचित दस्तावेज तैयार कर साइबर फ्राड करने वाले 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 10.१0.2024 को प्रतिबिम्ब/एनसीआरपी पोर्टल पर दर्ज साइबर शिकायतों से सम्बन्धित संदिग्ध मोबाइल नंबरों के सत्यापन व जांच के दौरान थाना अमृतपुर क्षेत्र में सूचना प्राप्त हुयी कि आशीष कुमार पुत्र नेकराम निवासी ग्राम नगला हूसा जो कि जस्ट डायल एप के माध्यम से ट्रांसपोर्ट के नाम पर फर्जी कूटरचित दस्तावेज तैयार कर लोगों को व्हाट्सएप पर भेजता है व ट्रेडिंग के नाम पर अन्तर्जनपदीय व अन्तर्राज्यीय स्तर पर साइबर ठगी कर रहा है। उक्त सूचना पर थाना साइबर क्राइम फतेहगढ़ टीम द्वारा मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर दबिश देकर अभियुक्त आशीष कुमार पुत्र नेकराम निवासी ग्राम नगला हूसा जनपद फतेहगढ़ को गिरफ्तार कर बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0. 10/24 धारा-318(4)/३१९(२)/ ३३६(3)३३८/३४०(२) बीएनएस व 66 सी/66डी आईटी एक्ट बनाम १. आशीष कुमार पुत्र नेकराम यादव उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम नगला हूसा थाना अमृतपुर जनपद फर्रुखाबाद, 2. बाइस्तबा गोविंद कश्यप पुत्र विनोद कश्यप, 3, बाइस्तबा आकाश यादव पुत्र विपिन यादव, 4. बाइस्तबा प्रदीप शर्मा पुत्र पप्पू शर्मा, 5. बाइस्तबा मोहित यादव पुत्र श्रीपाल सिंह, 6. बाइस्तबा पवनीश यादव पुत्र वीरपाल सिंह व 7. बाइस्तबा सचिन सिंह पुत्र शिवराज सिंह समस्त निवासीगण नगला हूसा थाना अमृतपुर जनपद फतेहगढ़ के विरुद्ध पंजीकृत किया गया। अभियुक्तों के पास से 02 अदद मोबाइल एन्ड्रॉयड, 5340/- रूपये नगद, 03 अदद डीएल, 03 अदद एटीएम, 01 आईपीपीबी कार्ड, 01 आधार कार्ड व 01 आधार कार्ड छायाप्रति, 03 अदद सिम, कूटरचित जीएसटी रजिस्ट्रेसन का व्हाट्सएप स्क्रीनशॉटए बिल बाउचर, क्यूआर कोड बरामद हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *