विवाह समारोह के दौरान साड़ू से हो गया था विवाद, फॉरेंसिक टीम ने जुटाये साक्ष्य
नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। ससुराल में साली के विवाह समारोह में भागीदारी करने गये युवक को ससुरालियों व साडू़ ने मारापीटा। इस बात से क्षुब्ध युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। वहीं फोरेसिंक टीम ने भी पहुंचकर साक्ष्य जुटाये। मृतक के भाई की तहरीर के आधार पर पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गांव मिल्कमौज मुल्ला निवासी कन्हैया लाल पुत्र रामविलास बीती 4 मई को अपने साली की शादी में जहानगंज थाना क्षेत्र के गांव अलवापुर ससुराल गए थे। मृतक के पिता रामविलास ने बताया कि पुत्र की ससुराल में उसके साडू उपेन्द्र सिंह निवासी मोहम्मदाबा के क्षेत्र खिमसेपुर से विवाद हो गया। जब इस बात की सूचना घरवालों को पता चली तो मृतक के भाई ने फोन कर जानकारी करी तो पुत्र का साड़़ू ने मारपीट की बात को स्वीकार किया और आग बबूला हो गया। जिसके बाद पुत्र वहां से घर की ओर चला आया। सुबह जब राहगीर निकले तो पुत्र कन्हैया का शव नगला बैजू के निकट इतवारी लाल के खेत में आम के पेड़ से लटका देख इसकी सूचना पुलिस व घर वालों को दी। जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर डायल 112 पुलिस पहुंच गयी और जांच पड़ताल की थाने में घटना की सूचना दी। मौके पर थानाध्यक्ष जयप्रकाश शर्मा, हल्का के दरोगा राहुल कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। वहीं फॉरेंसिक टीम ने भी पहुंचकर जांच पड़ताल की। मृतक के भाई ने घटना के संबंध में पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने फौती सूचना दर्ज कर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। घटना की जानकारी होने पर मृतक की पत्नी अनामिका, पुत्र सूर्यांश आदि परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।