संकिसासमृद्धि न्यूज़। जनपद कन्नौज थाना छिबरामऊ क्षेत्र के गांव नगला सबसुख निवासी अंकुश शाक्य उर्फ बजरंगी हत्याकांड के आरोपी कमलेश शाक्य पुत्र सोवरन सिंह निवासी ग्राम नगला सबसुख कोतवाली छिबरामऊ जनपद कन्नौज व टिंकू उर्फ धीरज कुमार पुत्र लाखन सिंह शाक्य,सुधीश उर्फ सुरजीत पुत्र बाबूराम शाक्य,कमलेश शाक्य उर्फ भूरे पुत्र मुखलाल,आशीष शाक्य पुत्र खुशी राम शाक्य,श्याम सिंह उर्फ नन्हें लाल पुत्र रामनरेश निवासीगण ग्राम वीरपुर नादी थाना नबाबगंज को मेरापुर थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने शनिवार को न्यायालय में पेश किया। न्यायालय से उक्त हत्याकांड के सभी आरोपितों को जेल भेज दिया गया। शुक्रवार को मेरापुर थाना प्रभारी ने अंकुश उर्फ बजरंगी हत्याकांड के सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया था। शुक्रवार को मेरापुर थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने कमलेश शाक्य पुत्र सोवरन सिंह निवासी ग्राम नगला सबसुख कोतवाली छिबरामऊ जनपद कन्नौज व टिंकू उर्फ धीरज कुमार पुत्र लाखन सिंह शाक्य,सुधीश उर्फ सुरजीत पुत्र बाबूराम शाक्य,कमलेश शाक्य उर्फ भूरे पुत्र मुखलाल,आशीष शाक्य पुत्र खुशी राम शाक्य, श्याम सिंह उर्फ नन्हें लाल पुत्र रामनरेश निवासी ग्राम वीरपुर नादी थाना नबाबगंज के विरुद्ध हत्या कर शव छिपा देने के मामले में मुकदमा दर्ज कराया था। मालूम हो कि शुक्रवार को पुलिस ने निर्माणाधीन नगर पंचायत भवन संकिसा बसंतपुर के एक कमरे में गड्डे से अंकुश उर्फ बजरंगी का शव बरामद किया था।