उन्नाव, समृद्धि न्यूज। बीघापुर थाना पुलिस एवं क्राइम ब्रांच टीम के साथ चोरों एवं लुटेरों की सुरागरसी कर रहे थे, तभी मुखबिर की सूचना पर बीघापुर रेलवे स्टेशन के निकट रेलवे क्रॉसिंग गेट के पास चमियानी रोड पर चमियानी की तरफ से आते हुए बदमाशों से पुलिस टीम की मुठभेड़ हो गई जिसमें दो बदमाश मुठभेड़ में घायल हो गए तथा एक बदमाश मौके से बिना नंबर की मोटरसाइकिल से फरार हो गया जिसकी तलाश की जा रही है। मुठभेड़ में घायल उक्त दोनों बदमाशों की पहचान क्रमशः चंद्रकेश एवं अमरेश निवासीगण प्रतापगढ़ के रूप में हुई है , जिन्होंने पूछताछ के दौरान थाना अचलगंज में 45,000 रुपए की लूट एवं थाना बीघापुर में बीते 20.सितम्बर को 40,000 रुपए की लूट कारित करना स्वीकार किया है
उनके कब्जे से लूट के 13,500 मौके पर बरामद हुए हैं तथा साथ ही दो तमंचा 315 बोर, दो खोखा कारतूस 315 बोर, एक मिस कारतूस 315 बोर एवं दो जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुए हैं। मुठभेड़ में गिरफ्तार किए गए दोनों घायलों को अस्पताल बीघापुर में प्राथमिक उपचार हेतु भर्ती कराया गया है एवं अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। बारा सगवर थानाक्षेत्र के बरदहा गांव निवासी किसान रामप्रसाद 20 सितंबर को बीघापुर कोतवाली के इंडेमऊ में संचालित पंजाब नेशनल बैंक से 20 हजार रुपए निकालने आए थे। रुपए निकालने के बाद साइकिल से घर जाते समय हाईवे पर उनके साथ लूट हो गई थी। घटना की जानकारी के बाद पुलिस और क्राइम ब्रांच लुटेरों की तलाश में जुटी थी। सीसीटीवी फुटेज में पुलिस को तीन लुटेरे नजर आए थे। उनकी तलाश चल रही थी। शनिवार भोर पहर 5:30 बजे पुलिस को पता चला कि बाइक सवार तीनों लुटेरे पुरवा-चमियानी मार्ग पर बीघापुर रेलवे क्रॉसिंग के पास किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं। एएसपी अखिलेश सिंह ने बताया कि मुठभेड़ में दो बदमाश घायल हुए हैं। तीसरा मौके से भाग निकला है। उसकी तलाश की जा रही है।
अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश सिंह (उत्तरी) द्वारा दी गयी बाइट