एचटी लाइन की चपेट में आकर एक गंभीर, दूसरे भाई की मौत

दो घोड़ों की भी मौत, विद्युत विभाग की लापरवाही से हुआ हादसा
कमालगंज, समृद्धि न्यूज। हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से एक गंभीर रुप से घायल हो गया, जबकि दूसरे भाई की मौत हो गयी। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं इस घटना में दो घोड़ों की भी मौत हो गयी। ग्रामीणों का आरोप है कि विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण बड़ा हादसा हुआ है।
जानकारी के अनुसार कमालगंज थाना क्षेत्र के गांव सियापुर निवासी सतेंद्र उम्र लगभग 38 वर्ष पुत्र अशोक कुमार कठेरिया अपने तीन भाई रिंकू, गगन, मिलन तथा उपेंद्र के साले अजय के साथ बग्गी में सवार होकर अपने घर से गांव के रोड पर आते ही गांव में निकली 11000 की हाईटेंशन लाइन से बुग्गी का छत्र टकरा गया। जिससे बुग्गी में करंट उतर आया और घोड़े एकदम चीखने चिल्लाने लगे। करंट का झटका लगने के कारण बग्गी में से तीन लोग कूद गए। जिससे उनके काफी चोटें आईं और देखते ही देखते दोनों घोड़ों की मौके पर ही मौत हो गई। चीख पुकार करने पर आसपास के खेतों में काम कर रहे ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायलों के परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे प्रधान तथा पारिवारीजनों ने एंबुलेंस के लिए फोन लगाया, लेकिन एंबुलेंस आने में देर लगी। तब तक प्रधान सहित अन्य पारिवारिकजन घायलों को अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां पर डॉक्टर ने सतेंद्र को मृतघोषित कर दिया तथा गंभीर रूप से घायल मिलन को इलाज के दौरान लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष राजेश राय ने मृतक के पिता को सांत्वना दी और मृतक सतेंद्र के पिता अशोक कुमार कठेरिया को बताया कि शासन व प्रशासन के द्वारा आपकी हर संभव मदद की जाएगी। बताते चलें अशोक कुमार कठेरिया थाने में चौकीदार के पद पर तैनात हैं। उसके बाद दरोगा महेंद्र कुमार ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक छ: भाई है। जिसमें मृतक सबसे बड़ा था। मृतक सतेंद्र के दो बच्चे प्रांशु उम्र लगभग 12 वर्ष, सोमानी उम्र लगभग 8 वर्ष है। मृतक की मां शरबती तथा पत्नी बिट्टन देवी, शाहिद आदि पारिवारिकजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *