अज्ञात पर मुकदमा दर्ज, डीएम समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे
मोहम्मदाबाद, समृद्धि न्यूज। थानान्तर्गत गांव बिहार में लगी अम्बेडकर मूर्ति को बीती रात असामाजिक तत्वों ने तोड़ दी। सुबह जब लोगों ने मूर्ति टूटी हुई देखी, तो रोष फैल गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गयी। जिस पर एसएचओ अमरपाल सिंह, इन्सपेक्टर क्राइम अभयचन्द्र ने उच्चाधिकारियों को सूचना दी और तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे।
कुछ ही देर में जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, एस0डी0एम0 और क्षेत्राधिकारी पुलिस अरुण कुमार भी मौके पर पहुंच गए। प्रशासन ने सबसे पहले उसी टूटी मूर्ति को यथावत करके उसका रंगाई पुताई करवाकर नई मूर्ति भी लाने के लिए व्यवस्था की। इधर घटना की सूचना पाकर तमाम अम्बेडकर अनुयाई मौके पर पहुंच गये। आजाद समाज पार्टी के जिला प्रभारी आवेशित, जिलाध्यक्ष नितिन गौतम, देवसिंह कठेरिया, बसपा के जिला प्रभारी सर्वेश भारती, यादव समाज उत्थान सेवा समित के राष्ट्रीय अध्यक्ष यदुवीर सिंह यादव आदि लोग भी मौके पहुंचे। सभी लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि मूर्ति तोडने वाले पर कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाये। अध्यक्ष सुखेन्द्रसिंह कठेरिया ने ग्राम प्रधान पर सीधा-सीधा आरोप लगाया कि मूर्ति जीर्णोद्धार के लिए लगभग 2 लाख रुपया आया था। जिसमें उन्होंने घपला किया है। मैंने इसकी शिकायत की, तो वह रंजिश मानने लगे। उसी रंजिश में मूर्ति तोड़ी गई है। पत्रकारों के समक्ष सी0ओ0 अरुण कुमार ने बताया है फिलहाल अज्ञात में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जांच में जो भी आरोपी आयेगा उस पर सख्त कार्यवाई की जायेगी। समाचार लिखे जाने तक नई मूर्ति आ चुकी थी। जिसे लगाया जा रहा था।