राजकीय कृषि बीज गोदाम व राजकीय कृषि रक्षा इकाई के दरवाजे तोडक़र चोरी का प्रयास

गोदाम प्रभारियों ने थाना पुलिस को दी साझा तहरीर
शमशाबाद, समृद्धि न्यूज।
राजकीय कृषि बीज गोदाम तथा राजकीय कृषि रक्षा इकाई के दरवाजे तोडक़र अज्ञात चोरों ने चोरी का प्रयास किया। गोदाम प्रभारी ने अज्ञात चोरों के खिलाफ शमशाबाद थाना पुलिस को तहरीर दी है।
जानकारी के अनुसार कायमगंज-फर्रुखाबाद मार्ग पर स्थित कस्बा फैजबाग जहां राजकीय कृषि बीज गोदाम तथा राजकीय कृषि रक्षा इकाई स्थित है। बीते दिवस की रात्रि अज्ञात चोरों द्वारा दोनों गोदामों के दरवाजे तोडक़र चोरी की घटना को अंजाम देने की कोशिश की गई। बताते हैं अज्ञात चोरों ने बीते दिवस की रात्रि पहले राजकीय कृषि बीज गोदाम के ऑफिस का ताला थोड़ा, फिर गोदाम का। अंदर आवश्यक प्रपत्र तथा विभिन्न प्रकार के बीजों की बोरियां रखी हुई थीं। इसके अलावा कृषि रक्षा इकाई के केंद्र का भी दरवाजा तोड़ा गया और अंदर रखे कुछ उपकरण चोरी कर लिए गए। बताया गया है चोरी की घटना की जानकरी उस वक्त हुई जब क्षेत्र के किसान आवश्यकता की वस्तुओं की खरीदारी के लिए गोदाम पहुंचे। जब किसानों ने दोनों गोदामों के दरवाजे टूटे देखे तो सन्न रह गए। देखते ही देखते मौके पर भीड़ लग गई। चोरी की घटना की सूचना दोनों गोदाम के प्रभारियों को दी गई। सूचना के बाद दोनों गोदाम के प्रभारी मौके पर पहुंचे। घटा के संबंध में राजकीय कृषि बीज गोदाम फैजबाग के प्रभारी धर्मेंद्र सिंह तथा राजकीय कृषि रक्षा इकाई फैजबाग के प्रभारी महिपाल सिंह ने फैजाबाग चौकी में अज्ञात चोरों के खिलाफ साझा तहरीर दी। उधर राजकीय कृषि बीज भंडार फैजबाग के प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने ने बताया अज्ञात चोरों द्वारा संभावता इस आशय से गोदाम का दरवाजा तोड़ा गया हो वर्तमान में आवश्यक बीजों तथा कीटनाशक दवाओं की खरीदारी किसानों द्वारा जारी है। जिसका पैसा गोदाम में ही होगा। संभवता इसी के चलते अज्ञात चोरों द्वारा दोनों गोदाम के दरवाजे तोड़े गए। मगर अज्ञात चोरों के हाथ शायद कुछ भी नहीं लगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *