रिश्वतखोर लेखपाल का ऑडियो वायरल

संकिसा, समृद्धि न्यूज। रिश्वतखोर लेखपाल का सोशल मीडिया पर ऑडियो वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे ऑडियो में संकिसा बसंतपुर मौजा के लेखपाल प्रभात अग्निहोत्री रुपए वापस देने की बात कह रहे हैं। बाद में उन्होंने रूपये लेने की बात से इन्कार कर रहे हैं। भाजपा सरकार में ऐसे रिश्वतखोर कर्मचारी खूब फल फूल रहे हैं। इन पर कोई कार्यवाही नहीं होती है।
संकिसा बसंतपुर निवासी अरविंद चतुर्वेदी ने बताया कि चालीस वर्ष पुरानी मेरे खेत की विपक्षियों ने मेड तोड़ दी थी।जिसकी शिकायत पुलिस से की गई थी पुलिस ने विपक्षियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया था। इसी मामले में लेखपाल ने हमसे 20 हजार रूपये सुविधा शुल्क के नाम पर मांगे तो मैंने लेखपाल को दस हजार रुपये दे दिए।फिर भी लेखपाल ने गलत रिपोर्ट लगा दी।
खेत का एक मनोज चतुर्वेदी से एक मेटर था उसमें आपने रिपोर्ट गलत लगा दी। इस पर लेखपाल बोले कि तुम्हारा उनका तो समझौता हो गया था। इस पर अरविंद ने कहा कि मेरा समझौता नहीं हुआ है। लेखपाल कहने लगे की हमारे सामने उन्होंने जेसीबी चलवाई सब बराबर करवाया। अरविंद ने कहा कि जेसीबी चलवाकर उन्होंने पूरे पर कब्जा किया है। लेखपाल ने कहा कि पूरे पर कब्जा कैसे कर लेगें जितना उनका है उतने पर ही कब्जा करेंगे। चालीस साल पहले की बनी मेड उन्होंने तोड़ी जो आपको पता है। लेखपाल बोले कि आप ऐसा करो कि संकिसा आ जाओ। आपको कब्जा दिला देंगें। अरविंद ने कहा कि हमने आपको सही रिपोर्ट लगाने के लिए पैसे भी दिए थे कि आप सही रिपोर्ट लगाएं। फिर भी गलत रिपोर्ट लगा दी।यदि मेड ना पड सके तो मेरे पैसे वापस कर दो इस पर लेखपाल ने रुपए वापस ले जाने के लिए कहा।फोन करके आना संकिसा मिल जाएगे।उधर से ज्यादा पैसा मिल गया होगा इसलिए आपने ने गलत रिपोर्ट लगा दी।इस पर लेखपाल चिड गये और उन्होंने कहा कि मुझे किसी ने कोई रुपए नहीं दिए। हालांकि समृद्धि समाचार इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है।
जब इस सम्बन्ध में लेखपाल प्रभात अग्निहोत्री से फोन पर बात की गई तो उन्होंने अपना पक्ष रखने से इन्कार कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *