शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। शमशाबाद थाना पुलिस व वनाधिकारियों की छत्रछाया में लकड़ी कटान का कारोबार तेजी से फलफूल रहा है। लकड़ी माफिया हरे भरे नीम, गूलर व शीशम के दर्जनों पेड़ काट चुके हैं।
जानकारी के अनुसार इसे बना अधिकारियों व थाना पुलिस की लापरवाही कहा जाए तो ज्यादा बेहतर होगा, क्योंकि शमशाबाद क्षेत्र में लकड़ी माफिया एक लंबे समय से सक्रिय हंै और शहर के अलावा ग्रामीण इलाकों में हरे भरे वृक्षों को काटकर अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं। सबसे बड़ी बात यह है की लकड़ी माफिया जो कभी रात के अंधेरे में हरे भरे वृक्षों को कटवाकर दिन का उजला होने से पहले ट्रैक्टर ट्रालियों के सहारे ठिकाने लगवा दिया करते थे। आजकल माफिया बेखौफ हो गए और दिनदहाड़े लकड़ी के अवैध कटान को अंजाम देने लगे हैं। इसका उदाहरण भी विकास खंड शमशाबाद क्षेत्र की ग्राम पंचायत बेला सराय गजा में देखने को मिला। बताते हैं कई नीम, शीशम, गूलर के पेड़ थे। जिसे एक लकड़ी माफिया द्वारा कटवाकर ठिकाने लगवा दिया गया है। बताते हैं जब ग्रामीणों को इस बात की जानकारी हुई, तो उन्होंने इसकी सूचना वन्य अधिकारी को दी, लेकिन कुछ हुआ नहीं। ज्ञात हो कि शमशाबाद क्षेत्र में एक लंबे समय से हरे भरे वृक्षों को लकड़ी माफियाओं द्वारा कटवाये जाने का कार्य बदस्तूर जारी है अफसोस इस ओर पुलिस तथा वन विभाग दोनों ही निष्त्रिय नजर आ रहे हैंष यही कारण है बुलंद हौसलों के साथ लकड़ी माफिया दिन के उजाले में इस अवैध कार्य को अंजाम दे रहे हैं, जो एक चिंता का विषय है। सूत्रों के अनुसार एक लकड़ी माफया ने नाम न छापने की शर्त पर बताया है कि हम लोग लकड़ी कटाने का कार्य करते हैं। उसमें वन विभाग व पुलिस मेरा सहयोग करती है। इसके एवज में हम उनको 40 परसेंट कमीशन के तौर पर देते हैं।