फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। सहकारी ग्राम विकास बैंक में चोरी करने के मामले में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर एक फाइल बरामद हुई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया।
ज्ञात हो कि शहर कोतवाली के ठंडी सड़क स्थित उ0प्र0 ग्राम विकास बैंक में 20 मई को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई थी। जिसका बैंक प्रबंधक संदीप त्रिपाठी निवासी नगर पालिका रोड छिबरामऊ जनपद कन्नौज ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। रेलवे रोड चौकी प्रभारी दीपक त्रिवेदी ने अपने हमराहों के साथ मुखबिर की सूचना पर शैलेन्द्र भदौरिया पुत्र स्व0 सीताराम भदौरिया निवासी छक्का नाजिर कूंचा को मोहल्ला मेहंदी बाग घेरश्यामू खां से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से एक फाइल 38 वर्क बरामद हुई। आरोपी पर 7 मुकदमे दर्ज है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।