Headlines

बहन की डोली उठने से पूर्व भाई की उठी अर्थी

अज्ञात वाहन की टक्कर से जीजा साले की मौत
सिकन्दराराऊ हाईवे के पास घटी दर्दनाक घटना
आज कासगंज से आनी थी मृतक की बहन की बारात
मृतक के पास से 40 हजार की नकदी, मोबाइल गायब
कायमगंज, समृद्धि न्यूज। अज्ञात वाहन की टक्कर से जीजा साले की दर्दनाक मौत हो गयी। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। सोमवार 11 नवम्बर को बहन की आनी थी बारात। उधर, इस घटना से शादी की खुशियां मातम में बदल गयीं।
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बगिया मंगूलाल निवासी सुमित कुमार उम्र 21 वर्षीय पुत्र परमार सिंह फरीदाबाद ग्लोवल कैस्टर प्राइवेट कम्पनी में नौकरी करता था। सोमवार 11 नवम्बर को उसकी बहन सुमन की शादी होनी थी। घर पर जोरशोर से तैयारियॉ चल रही थीं। सुमित अपने जीजा पिंकू उम्र 32 वर्षीय पुत्र तिलक सिंह निवासी ढकपुरा सहाबर कासगंज को फरीदाबाद से साथ लेकर हीरोहान्डा स्प्लेंडर मोटर साइकिल संख्या संख्या-एचआर२९एएस8792 द्वारा अपने घर वापस लौट रहा था। जैसे ही वह मोटर साइकिल लेकर सिकन्दराराऊ हाईवे के पास पहुँचा, तभी मार्ग दुर्घटना में बाइक सवार जीजा साले गम्भीर रूप से घायल हो गये। घटना की सूचना पर पहुँची पुलिस ने दोनों घायलो को अलीगढ़ मेडीकल कॉलेज में ले जाकर भर्ती कराया। जहाँ डाक्टर ने जीजा साले को मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना पाते ही मृतक सुमित का छोटा भाई रोहित, मां गुड्डी देवी सहित पिता परमार सिंह सहित दूसरे मृतक पिंकू का बड़ा भाई हरवीर, छोटा भाई विपिन, यशवीर सहित मां राजकुमारी मेडीकल कॉलेज में पहुॅचे। जहाँ दोनों के शवों को देखकर कोहराम मच गया। वहीं मृतक सुमित के पिता परमार सिंह ने बताया की मेरी बेटी सुमन की शादी दिन सोमवार 11 नमम्बर को शोले निवासी पुरसारी थाना पटियाली जनपद कासगंज के साथ होनी थी। जिसकी घर पर जोरशोर से तैयारियॉ चल रही थी। बीती रात्र सुमित अपने जीजा के साथ वापस घर लौट रहा था, तभी अज्ञात वाहन ने उसकी मोटर साइकिल में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे दोनों की मौत हो गई। हमें दोनों के शव मेडीकल कॉलेज में मिले। पुलिस ने जॉच पड़ताल कर दोनों के शवों का पोस्टमार्टम करवाया। वहीं हमने पुलिस से कहा सुमित ने फोन द्वारा हमें बताया की हम बहन की शादी के लिए 40 हजार रुपये और घरवालों के कपड़े लेकर आ रहे हंै। साहब हमारे पैसे सहित वो मोबाइल फोन, कपड़े कहाँ हैं, तभी पुलिस ने कहा हमें नहीं मालूम कहां हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *