शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राला ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार घायल हो गया। इसके बाद ट्राला ने तांगे में टक्कर मार दी। जिससे तांगे में लदे आलू सडक़ पर बिखर गये। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राला को अपने कब्जे में ले लिया तथा घायल बाइक सवार को सीएचसी भिजवाया।
जानकारी के अनुसार शमशाबाद नगर के मोहल्ला सावनटोला निवासी करन तिवारी पुत्र वीरेंद्र तिवारी सोमवार को बाइक द्वारा किसी कार्य से शमसाबाद बाजार गए थे। फैजबाग शमशाबाद मार्ग पर स्थित एक इंटर कॉलेज के खेल के मैदान के सामने से गुजर रहे थे, इसी दौरान पीछे से आ रहे ट्रैक्टर ट्राला ने बाइक सवार को पीछे से टक्कर मार दी। सामने से आलू लादकर आ रहे एक तांगे से दुर्घटना का शिकार हो गए। इस दुर्घटना में बाइक सवार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। शोर शराबा सुनकर मौके पर तमाम लोगों की भीड़ लग गई। भीड़ में कुछ लोगों ने उनके परिवार के लोगों को सूचना दी। सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और उन्हें कस्बे के एक प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया। वहीं जानकार लोगों की मानें तो बाइक सवार चालक शराब के नशे में था। पीछे से आ रहे ट्राला ने टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार युवक आलू लादकर जा रहे तांगे से टकरा गया। हालांकि इस दुर्घटना में जहां एक ओर बाइक सवार घायल हो गया, वहीं दूसरी तरफ तांगे में लदे आलू के पैकेट सडक़ पर बिखर गए। हालाकि तांगा चालक आलू के पैकेट लादकर मौके से चला गया। बताते हैं शमशाबाद नगर के मोहल्ला चौहट्टा निवासी लाखन कोल्ड स्टोरेज से आलू लादकर शमशाबाद जा रहा था, तभी ये घटना घटित हो गई। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचीं और घायल बाइक सवार को सीएचसी भिजवाया। टक्कर मारने वाले ट्रैक्टर ट्राला को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। समाचार लिखे जाने तक घायल का उपचार जारी था। वहीं समाचार लिखे जाने तक दोनों पक्षों में समझौते के प्रयास जारी थे। पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया।