फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। विद्युत पोल से टकराकर एक छात्र की दर्दनाक मौत हो गयी, जबकि साथी गम्भीर रुप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने पहुंचकर जांच पड़ताल की तथा शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली के मोहल्ला नुन्हाई निवासी १५ वर्षीय छात्र आयुष पुत्र नरेन्द्र कुमार सुबह करीब ६ बजे बाइक लेकर घर से निकला। उसके साथ मोहल्ला पलरिया निवासी शिवा राठौर पुत्र प्रमोद राठौर उम्र 16 वर्ष था। सुबह करीब 7 बजे नवभारत सभा भवन के पास छात्र की अनियंत्रित बाइक विद्युत पोल से टकरा गई। जिससे बाइक सवार आयुष व शिवा गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने गंभीर रूप से घायल आयुष को जिला अस्पताल लोहिया में भर्ती कराया। जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर भानु प्रताप सिंह ने छात्र आयुष को मृत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर रूप से घायल शिवा राठौर को भर्ती कर उपचार शुरू कर दिया।छात्र की मौत की सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया। मां ममता समेत परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं मृतक छात्र आयुष के परिजन बिना कुछ कार्रवाई किए उसका शव लेकर घर चले गए। मृतक छात्र गुरुकल स्कूल में कक्षा 9 में पढ़ाई कर रहा था।