शमसाबाद,समृद्धि न्यूज। तेज रफ्तार बाइक सवार की बाइक ओवर ब्रिज से नीचे गिर गयी। जिससे बाइक सवार गम्भीर रुप से घायल हो गया। पूर्व चेयरमैन ने एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया जहां घायल की हालत खराब बनी हुई है।
नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव शुकरुल्लापुर रेलवे क्रॉसिंग के ओवर ब्रिज से कायमगंज की तरफ से आ रहे दोपहर के समय बाइक चालक की बाइक अनियंत्रित होकर पुल की बाउंड्री से टकराई और बाइक सवार नीचे गिर गया। बाइक सवार की हालत गंभीर देख निकल रहे शमशाबाद पूर्व अध्यक्ष विजय गुप्ता ने पहुंचकर घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए भिजवाया। हालत गंभीर होने के कारण युवक बेहोश अवस्था में था। ओवर ब्रिज से कई हादसा हो चुके हैं और कई बार जांच हो चुकी है। कुछ दिन पूर्व आरटीओ और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने जांच की थी। कई बार बाइक सवार ओवर ब्रिज से नीचे गिरे। जिसमें खगऊ के दंपति भी गिरकर घायल हुए थे और मंझना निवासी रामकुमार की बाइक सहित नीचे गिरकर मौत हो चुकी है। ग्रामीणों की मानें तो ओवर ब्रिज पर कई मोड़ें हैं। जिस कारण हादसे होते हैं।