अपहरण कर हत्या के मामले में तीन को आजीवन का कारावास
अपहरण कर हत्या के मामले में तीन को आजीवन का कारावासक्रासरजुर्माने की 2 लाख 40 हजार की धनराशि मृतक की पत्नी को मिलेगीफर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जमीनी रंजिश में अपहरण कर हत्या के मामले में विशेष न्यायाधीश/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश राकेश कुमार प्रथम ने तीन अभियुक्तों को आजीवन कारावास व 1 लाख 5 हजार-1लाख 5…
उधरनपुर लीलापुर के कोटेदार का अनुबन्ध पत्र निलंबित
ई0के0वाई0सी में रुचि न लेने व नोटिस का उत्तर न देने पर हुई कार्यवाही फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक प्रत्येक राशन कार्डधारक के राशन कार्ड में दर्ज प्रत्येक सदस्य जो यूनिट के रुप में दर्ज हो की ई0के0वाई0सी0 उचित दर विक्रेताओं द्वारा की जानी हैं। उचित दर विक्रेता जगदीश सिंह…
एसीएमओ ने सरकारी आवास को कराया कब्जा मुक्त
शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। प्रभारी चिकित्साधिकारी शमसाबाद की शिकायत पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने ताला तुड़वाकर आवास को कब्जा मुक्त कराया। जानकारी के अनुसार इसे स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारियों की लापरवाही कहें तो ज्यादा बेहतर होगा, क्योंकि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शमशाबाद के पूर्व चिकित्सक डॉक्टर शिव प्रसाद का दो वर्ष पूर्व दूसरे जनपद में स्थानांतरण…
जिला औषधि निरीक्षक ने दो मेडिकल स्टोरों से संदिग्ध औषधि के भरे नमूने
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। आज अपर जिला अधिकारी के निर्देशानुसार जिला औषधि निरीक्षक रजत कुमार पांडेय द्वारा हथियापुर स्थित शिफा मेडिकल एंड फार्मा क्लीनिक का औचक निरीक्षण किया। जहां से दो संदिग्ध औषधि के नमूने भरे गए। तत्पश्चात डॉक्टर मेडिकल स्टोर एवं योगेश मेडिकल स्टोर फैजाबाद का निरीक्षण किया गया। इसके बाद शमशाबाद तहसील स्थित रितिका…
ई-रिक्शा पलटने से चालक की मौत
नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। ई-रिक्शा पलटने से चालक की मौके पर मौत हो गयी। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। जानकारी के अनुसार नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव उम्मरपुर निवासी राजेश पुत्र वीरेंद्र सक्सेना जो की ई-रिक्शा चलाने का कार्य करते थे।…
थाने से चंद कदमों की दूरी पर तीन घरों से लाखों की चोरी
पुलिस रही सोती, चोर चोरी कर आराम से हो गये फरार कंपिल, समृद्धि न्यूज। पुलिस सर्दी में ठंडी होती दिख रही है। जिसका फायदा चोर उठाने लगे हैं। नगर में चोरों की धमाचौकड़ी से नगरवासियों की नींद उड़ी हुई है। रविवार-सोमवार की मध्य रात्रि शातिर चोरों ने थाने से कुछ दूरी पर स्थित घरों को…
मेले के स्वास्थ्य कैंप में दर्जनों मरीजों ने कराया परीक्षण, लीं दवायें
फर्रुख्राबाद, समृद्धि न्यूज। मेला रामनगरिया में स्वास्थ्य कैंप लगाकर कल्पवासियों को दवायें वितरित की गयीं। इस दौरान खांसी, जुकाम, बुखार के मरीज ज्यादा पहुंचे। जिन्होंने चेकअप करवाकर दवायें लीं। जानकारी के अनुसार मेला रामनगरिया में सोमवार को स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया। फार्मासिस्ट दीपक राजपूत, राजेश सपोर्टेड स्टाफ, एएनएम जया द्विवेदी ने कैंप में…
ठाकुरदास महाराज बोले करीब चार साल से नहीं उपलब्ध कराया जा रहा टीन शेड
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। अपरा काशी से निकली मां भागीरथी की गोद में आबाद मेला रामनगरिया में समस्यायें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। संतों द्वारा विरोध प्रदर्शन करने के बावजूद भी मेला व्यवस्थापक हाथ पर हाथ धरे बैठे हुए हैं। वह किसी की न सुनकर अपने मनमाने तौर पर कार्य कर रहे हैं।…
डीएम के निर्देश पर पीडब्लूडी के अधिकारियों ने पैंटून पुल का किया निरीक्षण
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिलाधिकारी के निर्देश पीडब्लूडी के एक्सियन और जेई ने पुरानी घटिया पर बने पैंटून पुल का निरीक्षण किया। साथ ही पुल को जल्द दुरुस्त कराने की बात कही। जानकारी के अनुसार सोमवार को थाना कादरीगेट क्षेत्र स्थित पुरानी घटिया पर पैंटून पुल का निर्माण कराया गया था, ताकि पैदल चलने वाले लोगों…
सर्दी से बच्चे की हालत बिगड़ी, मौत
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। रेलवे स्टेशन पर मासूम बच्चे की हालत बिगडऩे पर उसे लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार जनपद उन्नाव निवासी सुरजीत अपनी पत्नी पिंकी के साथ 2 माह के पुत्र रियांश को लेकर बांद्रा एक्सप्रेस से जा रहे थे। खिडक़ी के पास…
चोरों के आतंक से ग्रामीण भयभीत, खाकी पर उठ रहे सवाल
एक स्थान से पांच बकरे व तीन बकरी तथा दूसरी जगह से बाइक चुराई पिकअप का पेंचकस से लॉक तोडऩे का किया प्रयास, नहीं हुए सफल मोहम्मदाबाद, समृद्धि न्यूज। कोतवाली क्षेत्र के मदनपुर चौकी क्षेत्र में नव निर्मित आदर्श नगर पंचायत खिमसेपुर के वार्ड नंबर 8 आवंतीबाई नगर निवासी राम बहादुर के पुत्र सोलंकी के…