कायमगंज, समृद्धि न्यूज। कोतवाली क्षेत्र के गाँव लुधइआ निवासी बबली यादव पत्नी स्व0 मुकेश चन्द्र यादव ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर कहा है कि वह खेत पर थी, तभी उसका देवर अवनीश पुत्र खुशीराम आया और आते मेरे खेत की मेड़ काटने लगा। जब हमसे इसका विरोध किया, तो इसी बात पर देवर अवनीश ने मेरे सर में डन्डा मारकर घायल कर दिया। वहीं दूसरे पक्ष से अवनीश ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर कहा है कि मेरी भाभी बबली. भतीजे ब्रजेश, रोहित, भतीजी विनीता ने मेरे खेत की मेड़ काटने लगे। मेरे द्वारा मना करने पर उक्त लोगों ने मेरे साथ लाठी-डन्डों से मारपीट करने लगे। हमें पिटता देख बीच बचाव के लिए आई मेरी पत्नी नीरज देवी को भी उक्त लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर अवनीश, नीरजदेवी सहित बबली का मेडीकल परीक्षण करवाया।