नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। नवाबगंज थाना अंतर्गत ग्राम सिरमौरा बांगर निवासिनी रिंकी देवी पत्नी प्रशांत कुमार ने थाना पुलिस को लिखित तहरीर दी। जिसमें बताया मैं बरसों से अपने मायके में रह रही हूँ। हमारे ससुर देशराज की मृत्यु हो चुकी है। मेरे ससुर देशराज ने किसान क्रेडिट कार्ड से लोन लिया था। जिसको मेरे पति प्रशांत कुमार ने आज अपने बड़े भाई बलराम से कर्ज अदा करने को कहा, जबकि मेरे ससुर की मोटरसाइकिल एवं घर का सारा जेवरात मेरे जेठ के पास है फिर भी केसीसी का पैसा देने को तैयार नहीं। हमारे जेठ बलराम पुत्र देशराज इसी बात को लेकर गाली-गलौज करने लगे। जब मना किया तो हम लोगों को मारापीटा। पुलिस ने जांच कर कार्रवाई करने को कहा।