बहन की सगाई में भाई कर रहा था हर्ष फायरिंग, 3 बच्चों को लगी गोली, एक की मौत

प्रयागराजः यमुनानगर में करछना थाना अंतर्गत केचुआ गांव में सोमवार को  सगाई समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग में एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि 2 बच्चे घायल हो गए। सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी), करछना, वरुण कुमार ने बताया कि सोमवार की शाम केचुआ गांव में एक सगाई समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग में कार्तिक (7) की मौत हो गई, जबकि दो बच्चे जिनकी उम्र 10 और 11 वर्ष है, घायल हुए हैं।करछना थाना क्षेत्र के एक गांव में सगाई के दौरान एक युवक द्वारा की गई हर्ष फायरिंग में गोली लगने से बच्ची की मौत हो गई. जबकि 2 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. गंभीर रूप से घायल बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. इसके साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. थाना क्षेत्र के भसुंदर खुर्द गांव निवासी राजकरन यादव के बेटे सूरज यादव की सोमवार को सगाई थी. राजकरन का परिवार रिश्तेदारों के साथ साथ करछना के केचुहा गांव में पप्पू यादव की लड़की से सगाई करने गए थे. थाने पहुंचे एक रिश्तेदार ने बताया कि सगाई के दौरान पप्पू यादव का बेटा और लड़की का भाई अमन यादव मना करने के बावजूद बार-बार फायरिंग कर रहा था. इसी दौरान सगाई में गए राजकरन के परिवार के ही ज्ञानशंकर यादव का 7 वर्षीय बेटे कार्तिक गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई. जबकि राजकरन की  नाती आयुष पुत्र जयसिंह यादव निवासी भीटार करछना व  नातिन राधा पुत्री दीपनारायण निवासी कूंची मेजा गंभीर रूप से घायल हो गए. बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मौके पर पहुंचकर लोगों से पूछताछ करने के साथ ही आरोपी की तलाश में जुट गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *