*120 प्लाटों को किया जा चुका है अवैध घोषित, अन्य अवैध भवन स्वामियोंं को दिये जायेंगे नोटिस
प्लाट खरीदने से पहले कर ले लेआउट पास है या नहीं की जानकारी: नगर मजिस्टे्रट
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के वनखडिय़ा में अवैध बने मकानों को बुलडोजर ने जमीदोज कर दिया। इसके साथ ही अवैध प्लाटिंग कर बने भवनों के स्वामियों को नोटिया दिया जायेगा।
वनखडिय़ा क्षेत्र में गाटा संख्या 182 में अवैध रुप से की गई प्लाटिंग को नगर मजिस्टे्ट ने बुलडोजर से जमीदोज करा दिया। लगभग तीन घंटे तक चली कार्यवाही से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मकानों को जमीदोज होता देख देखने वालों की भीड़ लग गई। इस दौरान पुलिस बल तैनात रहा। नगर मजिस्टे्रट दीपाली भार्गव ने बताया कि अवैध रुप से बने भवन स्वामियों को नोटिस दिया जायेगा और सुनवाई भी होगी। नियत प्राधिकारी क्षेत्र में अभी तक 120 प्लाटिंग को अवैध घोषित किया किया जा चुका है। नियत प्राधिकारी बोर्ड की तरफ से 1 अप्रैल को मोहल्ला बनखडिय़ा के गाटा संख्या 182 की प्लाटिंगो को अवैध घोषित किया गया था। नगर मजिस्टे्रट ने बताया कि 19 मई को प्लांट स्वामियों की पुन: सुनवाई की अपील भी नियत प्राधिकारी बोर्ड ने खारिज कर दी थी। जिसके बाद अवैध प्लाटिंगों की ध्वस्तती करण का रास्ता साफ हुआ था। सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप किसी भी कीमत पर स्लम एरिया या अवैध कालोनियां नहीं विकसित करने दी जायेगी। उन्होंने जनता से भी अपील की है कि कहीं भी प्लाट खरीदने से पहले प्लाटिंग का लेआउट पास है या नहीं इसकी जानकारी कर ले।