नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। गाली-गलौज का विरोध करने पर दबंगों ने एक ही परिवार के कई लोगों को मारपीट कर घायल कर दिया। हालत गम्भीर होने पर महिला को डॉ0 राम मनोहर लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार कस्बा नवाबगंज के अंतर्गत चिकन वाली गली निवासी कैलाश चंद बाथम, रीना देवी बाथम एवं रामवीर बाथम को मोहल्ले के ही दबंग राम प्रकाश, दिनेश कुमार एवं उर्फ करू पुत्र महादेव बिना बजह गाली दे रहे थे। गाली देने से मना करने पर उक्त दबंगों ने लाठी-डंडा, ईंट पत्थर से जमकर मारा पीटा। जिससे कैलाश चंद का सिर फट गया। रीना देवी पत्नी इंद्रपाल का सर फट गया एवं कंधे में गंभीर चोटें आई। भाई रामवीर के भी कंधे में काफी चोट आई। जिनको डॉक्टरी परीक्षण हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवाबगंज भेजा गया। हालत गंभीर होने पर रीना देवी पत्नी इंद्रपाल को राम मनोहर लोहिया रेफर कर दिया गया। समाचार लिखे जाने तक रीना देवी का इलाज राम मनोहर लोहिया अस्पताल में चल रहा है।