कायमगंज, समृद्धि न्यूज। अपनी जगह में कंडे पाथ रही महिला को दबंगों ने मारापीटा। विरोध करने पर दबंगों ने गाली-गलौज कर कंडे फेंक दिये।
जानकारी के अनुसार कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के गाँव टिलिया सलेमपुर निवासी मीरादेवी पत्नी सुखवेन्द्र ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर कहा है कि वह अपनी जगह में कन्डे पाथ रही थी। उसी दौरान मेरे पड़ोसी ब्रजेश पुत्र मदन मोहन, सतेन्द्र पुत्र नन्हें, रक्षपाल, प्रेमबाबू पुत्रगण नन्हें सभी एक राय होकर आये और आते ही मीरादेवी की जगह मे ईंटें लाकर डालने लगे और मीरा देवी के कन्डों को उसकी जगह से फेंक दिए। जब मैंने उक्त सभी को ईटें डालने से मना किया, तभी सभी लोग मेरे साथ अभद्र भाषा का प्रयोग कर गाल-गलौज करते हुए लाठी व डन्डा लेकर मेरे साथ मारपीट करने लगे। मारपीट का मेरे पास वीडियो है।
गाली-गलौज करने से मना करने पर महिला को पीटा
कमालगंज, समृद्धि न्यूज। थाना क्षेत्र के ग्राम रामपुर माझगांव निवासी कीर्ति पत्नी नीरज ने थाना कमालगंज में शिकायत कर बताया दिनांक 9 जून को दोपहर 3.00 बजे मैं अपने घर के बाहर बैठी थी और अपने परिवारीजनों से बातचीत कर रही थी। उसी समय दयालू पुत्र लंकुश की पत्नी नाम नामालूम एवं लंकुश पुत्र नामालूमए व गौरी पुत्री लंकुश आए और मेरे साथ गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर मारपीट करने लगे। बचाने आए मेरे देवर प्रेमबाबू के सर में भी गंभीर चोटें आयीं। उपरोक्त लोगों द्वारा धमकी दी गई यदि पुलिस में शिकायत की, तो जान से मार देंगे। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।
जमीन पर कब्जे का विरोध करने पर मारपीट कर किया घायल, मुकदमा दर्ज
कमालगंज, समृद्धि न्यूज। कमालगंज थाना क्षेत्र के ग्राम भूलनपुर चिरपुरा निवासी श्यामाचरण पुत्र रामसेवक ने थाना कमालगंज में शिकायत कर बताया दिनांक ३१ मई को समय शाम 6.30 बजे मेरी जमीन पर जबरन कब्जा करने के लिए लक्ष्मीकांत पुत्र मदन लाल एवं सुमेश और शिवांग पुत्रगण लक्ष्मीकांत निवासी ग्राम उपरोक्त एवं समरपाल पुत्र नामालूम निवासी ग्राम पेरी नवादा कमालगंज आए और मेरी जमीन पर जबरन कब्जा करने लगे। मैंने विरोध किया, तो कहा यह मेरी जमीन है और लाठी डंडों से मेरे साथ मारपीट करने लगे। बचाने आई मेरी पत्नी श्यामा देवी के ऊपर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। जिससे मेरे व मेरी पत्नी के गंभीर चोटं आयी हैं। उपरोक्त लोग जमीन पर कब्जा करने व जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।