नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। बच्चों के विवाद में दबंग परिजनों ने महिला को मारपीट कर घायल कर दिया। पीडि़ता ने घटना के संबंध में पुलिस को तहरीर दी।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम जानकीपुर निवासी अनीता पत्नी अजीत ने पुलिस को दी तहरीर में दर्शाया कि देवर अतुल, संतोष व सास नन्ही देवी, ससुर प्रमोद आये दिन घरेलू बातों को लेकर गाली-गलौज करते है। 16 मई को दोपहर 1 बजे मेरा पुत्र वासू घर के बाहर खेल रहा था। देवर अतुल का पुत्र आर्यन आ गया और झगड़ा कर मेरे पुत्र को नाली में डाल दिया। जब मैं इसकी शिकायत सास के पास करने गयी तो देवर अतुल, देवरानी मनु, सास नन्ही देवी, ननद शिवानी मेरे साथ गाली-गलौज करने लगी। विरोध करने पर लाठी-डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया।
पिकअप सवार भैंसे को कर ले गये चोरी
नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। गांव में छोड़े गये भैंस के बच्चों को दबंग पिकअप लेकर आये और पकड़ ले गये। पीडि़त ने घटना के संबंध में पुलिस को तहरीर दी।
थाना क्षेत्र के ग्राम त्येारी इस्मालपुर निवासी अरविन्द कुमार पुत्र रामवीर ने पुलिस को दी तहरीर में दर्शाया कि 2017 में अपनी भैंस का बच्चा ग्रामवासियों के कहने पर दान के तौर पर गांव में छोड़ दिया था। 15 मई को रात्रि के समय धर्मेन्द्र, जितेन्द्र पुत्रगण रामचन्द्र नट निवासी नयागनीपुर, रमेश निवासी अचरा चौराहा पिकअप लेकर आये और गांव में छोड़े गये भैंस के बच्चों को पिकअप में लोडकर ले गये। जिसकी जानकारी गांव के लोगों ने दी। पीडि़त ने मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की मांग की।