कमालगंज, समृद्धि न्यूज। थाना कमालगंज के अंतर्गत गांव लख्मीपुर में दबंगों ने ईंटों से बनी दीवार गिरा दी जो कि लेखपाल दलवीर द्वारा पैमाइश कर प्लांट को कब्जे में दिया गया था।
जानकारी के अनुसार लखीमपुर गांव निवासी पेशकार ने अपने प्लाट में लेखपाल के सामने निहास भरवाई थी। फिर रात में दबंगों ने वह दीवार गिरा दी। दबंग रंजीत, राजीव, रमन, सुरजीत पुत्रगण रामतीर्थ ने मिलकर दीवाल गिरने के बाद दबंगों ने कहां की अगर तूने दोबारा दीवाल उठाई, तो तुझको जान से मार देंगे और तू हम लोगों का कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा। मेरी जान पहचान वकील से लेकर नेताओं तक है। इसलिए मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। अगर तूने यहां मकान बनाया, तो हम लोग तेरा मकान भी गिरा देंगे। इसलिए पेशकार वा उसका परिवार डरा समा है और दबंग लोगों ने गली (मैन रास्ते) में दिवाला खड़ी कर दी है। जिससे लोगों को निकालने में दिक्कत हो रही है और लोग उसे गली से न होकर घूमकर दूसरी गली से निकलते हैं। जब लोगों ने यह बात दबंगों से कहीं तो दबंग लड़ाई झगड़ा करने पर उतारु हो गये और कहने लगे की दीवाल ऐसी ही बनी रहेगी तुम लोगों को जो उखाडऩा हो उखाड़ लो। जाकर जहां शिकायत करनी हो कर लो जाकर। अगर तुम लोग नहीं मानोगे तो अपने घर की बहन बेटी का महिलाओं से 76 जैसा संगीत अपराधों में झूठे मुकदमे लगवा कर जेल भिजवा दूंगा।