बदमाशों ने बच्चे को सूटकेस में बंद किया था।
दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर औरैया पुलिस ने जतिन, रवि और दीपक को पकड़ लिया. उनकी निशानदेही पर पुलिस ने उनकी कार से एक ट्रॉली बैग बरामद किया. एक पुलिस अधिकारी ने कहा, जब बैग खोला गया तो उन्हें सुभान का शव मिला, जिसके हाथ और पैर रस्सी से बंधे हुए थे. लड़के को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.
सुब्हान के साथ क्रिकेट खेल रहे बच्चों ने पुलिस को पूछताछ बताया कि सुब्हान बैटिंग के बाद आउट होने पर फीडिंग कर रहा था। तभी रियाज उर्फ मुन्ना वहां आया और सुब्हान से बोला कि मैं तुम्हें कब से ढूंढ़ रहा हूं। मेरे साथ चलो। इस पर सुब्हान फील्डिंग छोड़कर उसके साथ चल दिया।
औरैया जिले में अपहृत सराफा कारोबारी के इकलौते पुत्र की हत्या में पकड़े गए आरोपियों ने सूत्रों के अनुसार पूछताछ में 50 लाख रुपये फिरौती मांगने की साजिश होने की बात सामने आई है। हालांकि, पुलिस ने इस तरह की जानकारी से इन्कार किया है। घटना में हत्यारोपी की ओर से कस्बे के कई युवाओं को घटना वाले दिन वृंदावन चलने का न्यौता दिया था। गनीमत यह रही कि युवाओं के परिजनों ने जाने की अनुमति नहीं दी।
औरैया
सर्राफा कारोबारी के अपहृत बच्चे सुब्हान की मौत। दम घुटने से सूटकेस में बंद बच्चे की मौत हुई, दिल्ली में एक कार से बच्चे का शव बरामद हुआ, पड़ोसी ने 50 लाख फिरौती के लिए अपहरण किया था, फिरौती मांगने के पहले ही अपहृत बच्चे की मौत, पुलिस ने 4 बदमाशों को दिल्ली से गिरफ्तार किया , दिल्ली से औरैया लौटते समय पुलिस पर हमला, बदमाशों को छुड़ाने के लिए पुलिस टीम पर हमला, मुठभेड़ में 8 बदमाश घायल, सैफई में भर्ती कराए गए, रियाज ने साथियों के साथ मिलकर अपहरण किया था, आशीष, जतिन, निहाल, रवि को पुलिस ने अरेस्ट किया,