लापरवाह पुलिस चौकन्ने चोर, क्षेत्र में नहीं थम रही चोरियां, ताला तोड़कर लाखों की चोरी.

कमालगंज, समृद्धि न्यूज। क्षेत्र में ताबड़तोड़ चोरियां रुकने का नाम नहीं ले रही है। पुलिस की लापरवाही इतनी कि किसी पीडि़त ने बताया कि चोरी का सामान अमुख स्थान पर है तो चौकी इंचार्ज कहते है उसे तमंचा लगाकर जेल में बंद करेंगे। कुल मिलाकर कहे तो चौकी इंचार्ज की ढोल में पोल नीति के चलते क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद है। पिछले एक महीने में क्षेत्र में एक दर्जन से अधिक चोरियां हो चुकी है, लेकिन किसी का खुलासा नहीं हो सका। जिससे योगी की चाकचौबंद पुलिस की कहावत पर बट्टा लग रहा है।
थाना क्षेत्र के गांव खुदागंज में आए दिन हो रही चोरियों को पुलिस लगाम लगाने में असफल दिखाई दे रही है। खुदागंज चौकी से कुछ दूरी निवासी श्याम मूर्ति पत्नी विश्राम सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में दर्शाया कि वह एक से डेढ़ माह पहले अपने पति का इलाज कराने के लिए अपने दामाद जसवंत सिंह पुत्र रामस्वरूप निवासी गांव बलनपुर तिर्वा कन्नौज के यहां गई थी। पति की हालत बिगडऩे पर वहां से वापस नहीं आ पायी। मेरे घर के सामने रहने वाले रामचरन ने मुझे फोन पर अवगत कराया कि मेरे घर का ताला टूटा हुआ है। जब मैं वहां पहुंची और गांव वालों के साथ घर में घुसकर देखा तो दुकान व कमरों के ताले टूटे पड़े हुए थे। चोरों ने लाखों की नगदी व सोने के जेवरात, दो बैटरी आदि सामान चुरा ले गये। घटना की तहरीर पीडि़ता ने पुलिस को दी है। क्षेत्रीय नागरिकों का आरोप है कि जब से चौकी इंचार्ज खुदागंज आनंद शर्मा की तैनाती हुई है तब से लापरवाही का वातावरण देखा जा रहा है। शिकायत करने पर सुनवाई नहीं होती।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *