बदायूं: BJP विधायक सहित 16 लोगों पर गैंगरेप व जमीन कब्जाने का कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज

बदायूं: बिल्सी से भाजपा विधायक हरीश शाक्य और उनके भाई सहित 16 लोगों के खिलाफ यौन उत्पीड़न, फर्जी मुकदमे में फंसवाने और करोड़ों की जमीन हड़पने व उनके दो साथियों पर वादी की पत्नी से गैंगरेप की धाराओं में  सिविल लाइन थाने में मामला दर्ज किया गया है।  सीजेएम सेकेंड कोर्ट ने इस मामले में मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया था। पुलिस को 10 दिन में आदेश का पालन कर रिपोर्ट सौंपने का भी आदेश मिला था।  सिविल लाइंस पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद इसकी प्रतिलिपि कोर्ट को भेज दी है और विवेचना शुरू कर दी है। विवेचना में गैंगरेप के साथ ही जबरन बैनामा कराकर जमीन पर कब्जा करने की भी जांच होगी। कोर्ट में दायर याचिका में ललित कुमार ने कहा था कि विधायक से 16.50 करोड़ रुपये की जमीन चार करोड़ 33 लाख रुपये में हड़प ली। बिल्सी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक हरीश शाक्य और उनके दो भाइयों सहित कुल 16 लोगों पर ललित नाम के व्यक्ति ने आरोप लगाया है। आरोप है कि विधायक और उनके साथियों ने उसकी जमीन हड़पने को लेकर उसे प्रताड़ित किया। पीड़ित ने बताया “विधायक से 80 लाख रुपया बीघा जमीन का रेट तय हो गया था। हमारी कुल 17 बीघा जमीन की बात हुई, लेकिन वह जबरदस्ती जमीन का एग्रीमेंट करवाना चाह रहे थे। मना करने पर उन लोगों ने घर पर बुला कर मेरी पत्नी के साथ दुष्कर्म किया और धमकी दी कि तेरे ऊपर पुलिस से फर्जी केस दर्ज कराऊंगा और जेल भिजवा दूंगा।  पीड़ित ने इस आशय का एक प्रार्थना पत्र न्यायलय में दिया जिसपर अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय ने एक आदेश जारी करते हुए थाना सिविल लाइन को यह आदेश दिया की सुसंगत धाराओं मे मामला दर्ज कर जांच करे और दस दिन मे कोर्ट को पूरी कार्रवाई से अवगत करायें। वहीं पीड़ित की मां कहना है कि विधायक को प्रॉपर्टी नहीं मिलने से उसने हमारा जीना हराम कर दिया पिछले दो वर्ष से यह लोग हमारे पीछे पड़े हैं विधायक ने तो हमको सब तरह से खो दिया। हमारी इज्जत और हमारी सम्पति सब तरह से हमें तबाह कर दिया।

बिल्सी विधायक सहित इन 16 पर दर्ज किया गया मुकदमा

बिल्सी विधायक हरीश शाक्य, सतेंद्र शाक्य (विधायक का भाई व लेखपाल), धर्मपाल शाक्य, ब्रजेश शाक्य (विधायक का भतीजा), हरिशंकर शाक्य व्यास, अनेगपाल, आनंद, अनुराग अग्रवाल, मेंथा कारोबारी मनोज गोयल, शैलेंद्र कुमार सिंह, लेखपाल हरीश चंद्र वर्मा, रामपाल, चंद्रवती, दिनेश कुमार, विपिन और दिनेश चंद्र पर मुकदमा दर्ज हुआ है।

पूरे मामले पर बिल्सी विधायक हरीश शाक्य का कहना है कि उनके खिलाफ राजनीतिक षड्यंत्र किया जा रहा है। इससे पूर्व जिस व्यक्ति ने प्रार्थना पत्र दिया है उसके द्वारा रजिस्ट्री में जाकर लगभग 60 बैनामे किए गए हैं। अगर मैं किसी प्रकार का दवाब बन रहा था तो वह बार-बार रजिस्ट्री जाकर बैनामा कैसे कर सकता है। यह पूरा मामला मेरी राजनीतिक छवि को धूमिल करने का है।  विधायक हरीश शाक्य ने कहा कि हमें अदालत पर पूरा भरोसा है। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। जांच में सारा मामला साफ हो जाएगा। इस मामले से मेरा व मेरे परिवार का कोई लेना देना नहीं है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *