मेरापुर, समृद्धि न्यूज। पुलिस ने मैनेजर पर जानलेवा हमला करने के मामले में सब्जी विके्रता व उसके तीन पुत्रों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी। थाना क्षेत्र के गांव अचरा तकीपुर निवासी आनन्द सिंह गंगवार ने थाना नवाबगंज के गांव पहाड़पुर अठसेनी निवासी राजकुमार राठौर पुत्र देवीदयाल तथा राजकुमार के पुत्र रितिक, अमित, शोवित के विरुद्ध जानलेवा हमले सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। तहरीर के अनुसार अलीगंज मार्ग अचरा स्थित वैभव गंगवार फिलिंग स्टेशन पर आनंद सिंह गंगवार मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। 25 जून की शाम 7 बजे आनंद सिंह ने उपरोक्त आरोपित राजकुमार की सराय मार्ग अचरा स्थित फुटपाथ पर लगी सब्जी की दुकान से सब्जी खरीदी। सब्जी की कुल कीमत 120 रुपए हुई। मैनेजर आनंद सिंह ने अपनी जेब से 500 रुपए का नोट निकालकर राजकुमार को दे दिया। राजकुमार ने 280 रुपए आनंद को वापस कर दिए आनंद ने बिना गिनती किए बैगेर अपनी जेब में रुपए रख लिए। आनंद ने घर जाकर रुपए की गिनती की तो 100 रुपए कम निकले। आनंद सिंह पुन: रात्रि 9 बजे सब्जी विके्रता राजकुमार की दुकान पर पहुंचे और रुपए कम वापस करने की बात कही। इसको लेकर उपरोक्त सभी आरोपित आनंद सिंह के साथ गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देने लगे। जब आनंद सिंह ने इसका विरोध किया तो उक्त आरोपित राजकुमार ने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए अपने पुत्र रितिक से कहा कि मार इसका आज खेल खत्म कर देते हैं। इतना सुनते ही रितिक ने कटहल काटने वाले हसिया से जान से मार देने की नियत से आनंद सिंह की गर्दन पर पीछे से वार कर दिया। जिससे आनंद सिंह लहुलुहान हो गए। शोर-शराबे की आवाज सुनकर पड़ोसी दुकानदार पुष्पेंद्र पुत्र जवाहरलाल व विकास पुत्र विजय किशोर निवासीगण खलवारा थाना मेरापुर तथा अचरा तकीपुर निवासी मुकेश पुत्र गिरीश चंद ने जैसे तैसे उपरोक्त आरोपितों से आनंद सिंह को बचाया। तब तक आनंद सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। बीच-बचाव करते समय मुकेश चंद के हाथ में भी हसिया लग गया। जिससे वह भी घायल हो गए। पुष्पेंद्र व विकास आदि दुकानदार गंभीर रूप से घायल आनंद सिंह को उपचार हेतु राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले गए। इस घटना के मामले में पुलिस ने 1 सप्ताह के बाद आनंद सिंह की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मुकदमे की जांच अचरा चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार के सुपुर्द कर दी। –