*फर्जी दस्तावेज से लोन लेने का मामला
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। कूटरचित दस्तावेज दिखाकर बैंक से लोन ले लेने के मामले में शाखा प्रबंधक सहित छह लोगों के विरुद्ध पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
शहर कोतवाली मोहल्ला हरभगत स्ट्रीट निवासी संदीप आदित्य पुत्र ऋषि देव ने शहर कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में दर्शाया कि उसने व उसके भाई ने एक आवासीय भवन खारबंदी अंगूरी बाग पुलिया बांसमंडी में रेनू बाथम पत्नी नरेंद्र कुमार बाथम, वंदना बाथम पत्नी हृदेश कुमार निवासी घोड़ा नखास से 6 फरवरी 2019 को खरीदा था। बैनामा में गवाह रेनू बाथम पति नरेंद्र कुमार पुत्र विपिन बिहारी, वंदना बाथम के पति हृदेश कुमार उक्त, रेनू बाथम, वंदना बाथम, हृदेश बाथम, नरेंद्र कुमार ने प्रार्थी व उसके भाई को बिक्रय किए गये आवासी भवन को अपना स्वामित्व दिखाकर भारतीय स्टेट बैंक रेलवे रोड के फील्ड ऑफीसर व शाखा प्रबंधक से सांठगांठ कर षड्यंत्र के तहत कूटरचित दस्तावेज तैयार कर विपिन गार्डन अंगूरी बाग बांसमंडी के नाम 10 नवंबर 2020 को ऋण स्वीकृत करा लिया। इसके अलावा सभी लोगों ने मिलकर विपिन गार्डन का जीएसटी में रजिस्ट्रेशन भी करा दिया। शाखा प्रबंधक के साथ मिलकर मेरी वह मेरे भाई कि कीमती संपत्ति धोखाधड़ी करने की नियत से ऐसा किया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर शाखा प्रबंधक सहित उपरोक्त सभी लोगों के विरुद्ध धारा 409, 420, 467, 468, 471 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी।