संकिसा। थाना क्षेत्र के गांव मगटई निवासी सुखवासी लाल ने अपने गांव के ही पुष्पेंद्र, देवेंद्र,उजवीर,महेंद्र,नरेंद्र, उपेंद्र, विपलेंद्र, बदन सिंह,रामप्रकाश, सुनील के विरुद्ध न्यायालय के आदेश पर घर में घुसकर मारपीट,बलवा,गाली गलौज,जान से मार देने की धमकी तथा कार में तोड़फोड़ कर देने का जबाबी मुकदमा दर्ज कराया है।
तहरीर के अनुसार दिनांक 12 नवंबर 2023 की शाम 4 बजे उपरोक्त सभी नामजद आरोपित एक राय होकर अपने-अपने हाथों में लाठी डंडा,टकोरा तथा पुष्पेन्द्र अपने हाथ में तमंचा लेकर जबरन मेरे घर में घुस आए।और मेरे साथ मां बहन की भद्दी-भद्दी गाली गलौज करने लगे।पीडित सुखवासी लाल व उनके परिजनों ने गाली देने का विरोध किया तो सभी आरोपित सुखवासी लाल व उनकी पुत्रवधुओं को मारने पीटने लगे मारपीट में मेरे व मेरे पुत्र योगेन्द्र व इन्द्रेश व दोनों पुत्रवधुओं के चोटें आईं। तथा नाती उत्तम लहुलुहान हो गया।चीख पुकार की आवाज पर लोगों के आ जाने पर सभी आरोपित जान से मारने की धमकी देकर चले गए।जाते समय आरोपितों ने बाहर खड़ी मेरी कार में ईंट पत्थर मारकर क्षतिग्रस्त कर दी।मारपीट के दौरान मेरी पुत्रवधु रिंकी के कुण्डल व नाक का फूल तथा पुत्र इन्द्रेश का मोबाइल गिर गया जो आरोपित उठा ले गए।घटना की सूचना पर अचरा चौकी पुलिस मौके पर आ गई। पुलिस ने सुनील, उजवीर को पकड़ लिया। सुनील व उजवीर पुलिस चौकी से भाग गए।
मेरापुर पुलिस ने पीड़ित सुखवासी लाल,नाती उत्तम,पुत्रवधु रिंकी व रेवती तथा पुत्र इन्द्रेश का मेडिकल कराया था।घटना की शिकायत पुलिस व पुलिस अधीक्षक से की परंतु कोई कार्यवाही नहीं हुई तब जाकर न्यायालय की शरण ली।
मेरापुर थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने बताया न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर मुकदमे की जांच अचरा चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार के सुपुर्द कर दी।