बालक की हत्या में महिला सहित तीन पर मुकदमा दर्ज

नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। बीते दिन खंडहर में मृत पड़े मिले बालक के बाबा की तहरीर पर पुलिस ने महिला सहित तीन नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है।
जानकारी के अनुसार थाना नवाबगंज अंतर्गत ग्राम रामनगर पुठरी निवासी धनपाल पुत्र रामलाल ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि दिनांक ०४ अक्टूबर को समय करीब १ बजे मेरा नाती आसू पुत्र राजू ०4 वर्ष स्कूल से घर वापस आया। खाना खाने के बाद आसू गली में खेलने चला गया। खेलते-खेलते वह गांव के परशुराम पुत्र बाबूराम के घर के पास पहुंच गया, तभी जूली पुत्री परशुराम ने उसे पेप्सी दिखाकर अपने घर पर बुला लिया। आसू के कोचिंग जाने का समय होने पर मां रामा देवी पत्नी राजू आसू को इधर उधर ढूंढने लगी। ढूंढते-ढूंढते वह परशुराम के दरवाजे के सामने गयी और दरवाजा खटखटाने लगी। किसी ने दरवाजा नहीं खोला तथा छत से जूूली ने कह दिया कि आपके पुत्र आसू को नहीं देखा है। काफी समय तक जब पता नहीं चला, तो धनपाल ने घटना की सूचना ११२ पर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस इधर उधर बालक की खोज करती रही, लेकिन कुछ पता नहीं चला। तो पीडि़त ने बबना चौकी में सूचना दी। सूचना मिलने पर चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों के सहयोग से बालक की तलाश की, तभी सुरजीत पुत्र परशुराम आसू को मृत अवस्था में लेकर आ गया और सडक़ पर लाकर रख दिया और कहा कि आसू झाडिय़ों में पड़ा था, जबकि आसू को रामा पत्नी परशुराम, जूली पुत्री परशुराम, सुरजीत पुत्र परशुराम ने ही मारा है। पुलिस ने पीडि़त की तहरीर पर उपरोक्त लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *