ई-रिक्शा चालक को लूटा, तीन लुटेरों पर मुकदमा दर्ज.

जानकारी देता पीडि़त रिक्शा चालक

*कायमगंज से ई-रिक्शा पर सवार होकर बघार नाले के पास दिया घटना को दिया अंजाम
मेरापुर, समृद्धि न्यूज।
थाना क्षेत्र के बघार नाले के पास तीन अज्ञात लुटेरों ने ई-रिक्शा चालक के साथ मारपीट की और नकदी तथा ई-रिक्शे की दो बैटरियां लूटने के मामले में पुलिस ने तीन अज्ञात लुटेरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी।
कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के गांव सुभानपुर निवासी ई-रिक्शा चालक नदीम पुत्र ताहिर खां ने तीन अज्ञात लुटेरों के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज कराया है। तहरीर के अनुसार 12 अप्रैल की रात समय करीब 7:30 बजे कायमगंज पुलिया से ई-रिक्शे पर एक अज्ञात व्यक्ति मेरापुर थाना क्षेत्र के नगला भोज जाने की बात कहकर सवार हो गया। जैसे ही वह ई-रिक्शा लेकर कायमगंज बेरियों के पास पंहुचा तो दूसरे व्यक्ति ने इशारा देकर रिक्शे को रोक लिया और वह भी रिक्शे पर सवार हो गया। बेरियों के पास सवार हुआ व्यक्ति कायमगंज क्षेत्र के गांव शिवरई मठ पर उतर गया। यहां से रवाना होकर रात 8:30 बजे गांव नगला भोज के सामने पंहुचा और रिक्शे पर बैठे युवक को उतरने के लिए कहा तो वह बघार नाले के आगे मोड़ पर छोडऩे की बात कही।
बघार नाले से आगे कायमगंज मार्ग अचरा की तरफ हरसिंहपुर मोड़ के पास चालक ने रिक्शा रोक दिया और फिर उस नीचे उतरने को कहा, जिससे वह आगे सूनसान होने की बात कहकर गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर युवक ने दो साथियों के साथ मिलकर मारपीट कर चालक की जेब से तेरह सौ रुपए लूट लिए। चालक ने खेतों में छिपकर अपनी जान बचायी और सूचना परिजनों को दी। लुटेरों ने रिक्शे से दो बैटरियां चुराकर फरार हो गये। घटना की जानकारी डायल 112 पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पंहुचकर जांच पड़ताल की। पुलिस ने चालक की तहरीर पर तीन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *