संकिसा, समृद्धि न्यूज। थाना मेरापुर क्षेत्र के एक गांव निवासी मामा द्वारा अपनी भांजी के साथ छेड़छाड़ किए जाने के मामले में पडोसी जनपद मैनपुरी करहल चौराहा निवासी अपने मौसेरे भाई आलोक यादव पुत्र देवेंद्र सिंह के विरुद्ध छेड़छाड़ एवं पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया है।
तहरीर के अनुसार मामा ने दर्ज कराए गए मुकदमे में कहा है कि 11 दिसम्बर को मैं एक शादी समारोह में कन्नौज गया हुआ था। मेरी 14 वर्षीय भांजी घर पर अकेली थी। इसी दिन शाम 5 बजे मेरी मौसी का पुत्र आलोक यादव मेरे घर आया और मेरी भांजी को घर पर अकेला पाकर उसका हाथ पकड़ कर छेड़छाड़ करने लगा। भांजी के चीखने चिल्लाने पर आलोक मौके से भाग गया। आलोक यादव एक प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक पद पर कार्यरत है। पुलिस ने मामा की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मुकदमे की जांच दरोगा रवि सोलंकी के सुपुर्द कर दी।