मोहम्मदावाद, समृद्धि न्यूज़! कोतवाली के गांव कुमहौली निवासी नीतू देवी पत्नी गौरव मिश्रा ने 28 अक्टूबर 2022 को अपने मायके सिकंदरपुर नगला विनायक में जमीन खरीदकर उस पर मकान व 3 दुकानों का निर्माण कराकर दुकानों में सीमेंट, मौरंग, सरिया रखबाई थी। नीतू देवी राजस्थान प्रान्त में नौकरी कर रहे पति के साथ रहने गई। तो मकान व दुकानों में रखे सामान की देखभाल के लिए चाबियां अपने पिता राधेश्याम दुबे को दे गई। 1 जनवरी 2024 को राजस्थान से लौटी नीतू देवी ने अपने मकान व दुकानों में रखे सामान को देखने के लिए पिता राधेश्याम दुबे से चाबियां मांगी। तो पिता ने चाबियां देने से मना कर गाली गलौज कर नीतू देवी व उसके पति गौरव मिश्रा से अभद्रता की। शिकायत पर पुलिस व राजस्व टीम ने मौके पर पहुंचकर नीतू मिश्रा को चाबियां दिलवाई थी। नीतू मिश्रा ने मकान व दुकानों को खोला तो उसमे रखी 500 बोरी सीमेंट, 20 कुंतल सरिया, 2 ट्रक मौरंग, 2 ट्रक गिट्टी, 3 कुंतल रिंग, कांटा आदि सामान गायब था। सामान के बारे में पूंछने पर पिता व भाईयों ने सामान की बिक्री करने की जानकारी दी। बिक्री के रुपए मांगने पर परिजनों ने जानमाल की धमकी दी। थाना पुलिस ने नीतू मिश्रा पत्नी गौरव मिश्रा की तहरीर पर पिता राधेश्याम दुबे, भाई प्रदीप कुमार, प्रशान्त कुमार, सुशील कुमार व राजीव कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।