नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। गांव में फुंके पड़े ट्रांसफार्मर को बदलवाने के नाम पर संविदा कर्मचारी ने ग्रामीणों से अवैध वसूली कर ली। पीडि़त ग्रामीणों ने तहसील दिवस में जिलाधिकारी से शिकायत कर कार्यवाही करने की मांग की है। नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव वीरपुर निवासी शिवम पुत्र वीरेंद्र सिंह ठाकुर ने तहसील दिवस में जिलाधिकारी से दिए गए शिकायती पत्र में दर्शाया कि उनके गांव में ट्रांसफार्मर फुंकने से गांव में अंधेरा छा गया था। तब पीडि़त सांसद के पास पहुंचा और सांसद के द्वारा पास कराकर गांव में ट्रांसफार्मर लाया गया। जिस पर नवाबगंज विद्युत स्टेशन के संविदा कर्मी लाइनमैन अनिल दीक्षित के द्वारा ग्रामीणों से पैसों की वसूली की गई। जिसका ऑडियो भी पीडि़त ने वायरल किया तथा जिलाधिकारी को लाइनमैन के द्वारा रिश्वत लेने के संबंध में शिकायती पत्र दिया। जिलाधिकारी ने तहसील दिवस में तुरंत जिले के एक्सईएन को बुलाकर मामले में कार्रवाई करने के निर्देश दिए।