ओमप्रकाश कठेरिया व उनकी पत्नी पुत्र पर ठगी का मुकदमा दर्ज

मोहम्मदाबाद, समृद्धि न्यूज। नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों की ठगी करने के मामले में न्यायालय के आदेश पर प्रबंधक व उसके परिजनों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार मोहम्मदाबाद के इंद्रा नगर निवासी जितेन्द्र सिंह यादव ने स्वामी आत्मदेव गोपालानन्द इन्टर कालेज ऊगरपुर के संरक्षक/प्रबन्धक ओमप्रकाश कठेरिया व उनकी पत्नी चन्द्रमुखी कठेरिया व पुत्र शिवम तथा कालेज प्रबन्धक मो0 नदीम के खिलाफ पुत्र की नौकरी लगाने के नाम पर २२ लाख रुपये की ठगी कर लेने का न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें दर्शाया कि उक्त लोगों ने अपने कालेज में मेरे पुत्र गौरव यादव की शिक्षक पद पर नौकरी लगवाने के नाम पर २२ लाख रुपया मांगे थे। पीडि़ता का कहना है कि मै शिक्षक के पद से स्वामी आत्मदेव गोपालानन्द इन्टर कालेज ऊगरपुर से 2016 मे रिटायर हुआ था। आरोपियो ने मेरे पुत्र गौरव यादव की अपने कालेज मे शिक्षक की नौकरी लगवाने के लिए 22 लाख रुपया हमसे तय किया था। रुपया मैने फुटकर में देने का आश्वासन दिया था। अपने बायदा के मुताबिक मैने स्टेट बैंक ऑफ इन्डिया मोहम्मदाबाद, डिस्ट्रिक्ट कोआपरेटिव बैंक फतेहगढ और बैंक आफ इन्डिया फतेहगढ से अलग-अलग तारीखों में 22 लाख रुपया दिया था। 24 अपै्रल 2017 को मेरे पुत्र का फर्जी नियुक्ति पत्र डाक से मेरे पास भेजा। जिसमें पुत्र ने कालेज में नियुक्त भी कर ली, परन्तु 3-4 माह तक जब वेतन नहीं आया तो हमने डीआईओएस पता किया, तब पता चला कि मेरे पुत्र को फर्जी रुप से नियुक्त किया गया। जब मैने आरोपियों से कहा तो वह रुपया वापस करने की कहकर टालामटोल करने लगे । एक दिन जब मै रुपया मांगने कालेज गया। तो सभी ने बन्द कर कोरे स्टाम्प पर धमकी देते हुए दस्तखत करवा लिए। आरोपी शिवम हत्या का अभियुक्त भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *