कंपिल, समृद्धि न्यूज। चोरों ने दो दुकानों के ताले तोडक़र व छत काटकर लाखों रुपए की नगदी व सामान चोरी कर लिया। दुकान खोलने पर दुकानदारों को घटना की जानकारी हुयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। व्यापारियों ने कस्बा इंचार्ज की कार्यशैली पर सवाल उठाए। पीडि़तों ने मामले की तहरीर पुलिस को दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार नगर के मोहल्ला चौधरियान निवासी रामपाल यादव की मुख्य चौराहे पर पंकज जनरल स्टोर के नाम से दुकान है। रविवार देर रात वह दुकान में ताला लगाकर घर चले गए। सोमवार की बीती रात चोर दीवार फांदकर छत पर चढ़ गए। चोर छत पर लगे दरवाजे की कुण्डी व ताला तोडक़र दुकान में घुस गए। चोरों ने गुल्लक में रखे तीस हजार रुपए व लगभग बीस हजार रुपए का सामान चोरी कर लिया। पड़ोस में ही कोतवाली कायमगंज के मोहल्ला नोनियमगंज निवासी बिक्की की श्याम मिष्ठान भंडार नाम से दुकान में चोरों ने छत के लेंटर में लगी पटिया काटकर घुस गए। दुकानदार के अनुसार चोर गुल्लक में रखे पचास हजार रुपए ले गए। सुबह दुकान खोलने पहुंचे दुकानदारों को घटना की जानकारी हुयी। दुकानों का सामान बिखरा पड़ा था व गुल्लक में रखे रुपए गायब थे। पीडि़तों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। थाना प्रभारी ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंच जांच पड़ताल की। पीडि़तों ने मामले की तहरीर पुलिस को दी। थाना प्रभारी जितेन्द्र चौधरी ने बताया मामले की जांच की जा रही है।
लगी रही पिकेट, चोर करते रहे चोरी
थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर मुख्य चौराहे पर पुलिस पिकेट का रात भर पहरा रहता है। दो होमगार्ड दुकान के ठीक सामने रात भर बैठते हैं। इसके बाबजूद भी चोर दुकानों के तालेए कुंडे व छत काटते रहे। जिससे व्यापारियों में रोष व्याप्त है। व्यापारियों ने कस्वा प्रभारी को हटाए जाने की मांग की।
नगर में हो चुकी चोरियों का खुलासा नहीं कर सकी पुलिस
दो माह: पूर्व मोहल्ला मांझ गांव निवासी सद्दाम हुसैन के घर से चोरों ने लाखों रुपए की नगदी व जेवर चोरी कर लिए। दूसरी घटना रामेश्वर नाथ मंदिर से टीन शेड चोरी। तीसरी घटना एक माह पूर्व हितेश वर्मा ज्वेलर्स की दुकान से नगदी व जेवर चोरी। पुलिस ने सभी घटनाओं को ठंडे बस्ते में डाल दिया। पुलिस एक भी घटना का खुलासा नही कर सकी। जिससे चोरों के हौसले बुलंद हैं।