कंपिल, समृद्धि न्यूज। लाखों के जेवर भेजने के नाम पर ठगों ने युवती से हजारों रुपए की ठगी कर ली। शिकायत करने पर जेल भेजने की की धमकी दी। पीडि़ता ने थाने पहुंचकर मामले की जानकारी दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
नगर के मोहल्ला कहारन टोला निवासी वन्दना के फोन पर गुरुवार सुबह एक फोन आया। ठग ने युवती को विदेश से लाखों रुपए के जेवर भेजने की बात कही। कुछ समय बाद उसने व्हाट्सएप्प पर कई तरह के जेवर के फोटो भेज दिए। ठग ने युवती को फोन पर बताया कि यह आपका जेवर पुलिस ने पकड़ लिया है। जल्द ही इसे छुड़ाने के लिए 20 हजार रूपए खाते में डाल दो। युवती ने ठग के खाते में बीस हजार रुपए डाल दिए। इसके बाद उसने युवती से चार बार में 62 हजार रुपए खाते में डलवा लिए। शुक्रवार सुबह युवती ने ठग के पास फोन कर जेवर के बारे में जानकारी की, तो वह गाली-गलौज करने लगा। तब युवती को अपने ठगे जाने का एहसास हुआ। युवती के पुलिस से शिकायत कहने की बात पर ठग मुकदमा लिखवाने की धमकी देने लगा। जिससे युवती डर गयी। युवती स्वजनों के साथ रोते हुए थाने पहुंची। युवती ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मामले की जांच कर कार्रवाई की बात कही। थाना प्रभारी जितेंद्र चौधरी ने बताया मामले की जांच की जा रही है।