- बोले- माहौल बिगाड़ने वाले बक्शे नहीं जाएंगे
- कमिश्नर और डीआईजी भी पहुंचे, गायघाट में भी रुकी प्रतिमा विसर्जन
बहराइच समृद्धि न्यूज़ महसी तहसील क्षेत्र के महाराजगंज बाजार में दुर्गा पूजा विसर्जन जुलूस के दौरान आगजनी, पथराव और गोली कांड में युवक की मौत के मामले में मुख्यमंत्री ने भी ट्वीट किया है। उन्होंने उपद्रवियों पर कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।जिले के महसी तहसील क्षेत्र के हरदी थाना अंतर्गत महाराजगंज बाजार में रविवार को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस निकाला जा रहा था। इसी दौरान धार्मिक स्थल के निकट से पथराव शुरू कर दिया गया। इसके बाद उपद्रवियों ने गोली चला दी। जिसमें रेहुआ मंसूर गांव निवासी 22 वर्षीय राम गोपाल मिश्रा की मौत हो गई है। इसको लेकर लोगों ने सड़क जाम कर दिया। शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में मूर्ति विसर्जन रोक दी गई है। घटना की जानकारी होने पर देवीपाटन मंडल के डीआईजी और कमिश्नर जिला मुख्यालय पहुंचे। उन्होंने मेडिकल कॉलेज के सामने धरना दे रहे लोगों से वार्ता की लेकिन सभी आरोपी को मौके पर लाने और कठोर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। उधर गायघाट समेत अन्य स्थानों पर आरोपी को फांसी देने की मांग को लेकर सभी ने मूर्ति विसर्जन रोक दिया है। बहराइच की घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी ट्वीट कर माहौल बिगाड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को चिन्हित कर कठोर कार्रवाई की बात कही है। प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों को मौके पर जाकर सख्त कार्रवाई की बात कही है।