मोहम्मदाबाद, समृद्धि न्यूज। कोतवाली मोहम्मदाबाद के ग्राम लखरौआ निवासी प्रधान प्रतिनिधि तथा ग्रामीण के बीच विकास कार्य में सही मानक में कार्य न करवाने को लेकर हुई झड़प में कोतवाली पहुंचे अंडर ट्रेनिंग एसडीम नितीश राज ने दोनों पक्षों की बातचीत सुनने के बाद प्रधान प्रतिनिधि को चेतावनी देकर छोड़ा दिया तथा ग्रामीण का शांतिभंग में चालान करवाया। ब्लाक मोहम्मदाबाद के ग्राम लखरौआ निवासी जयवीर सिंह पुत्र गंगा सिंह ने तहरीर दी कि ग्राम में आरआरसी बनवाया जा रहा है। जिसमें मसाले का अनुपात 8.1 लगाया जा रहा है एवम् अब्बल ईंट की जगह सेम ईंट का प्रयोग किया जा रहा है तथा नाली के निर्माण में 9 इंच की जगह 4 इंच की चिनाई करवाई जा रही है। जब पीडि़त ने मना किया तो प्रधान के ससुर प्रधान प्रतिनिधि रामप्रकाश तथा पीडि़त के बीच विवाद हुआ। मौके पर पहुंची डायल 112 दोनों पक्षों को कोतवाली मोहम्मदाबाद ले आयी। जहां एसडीएम ने दोनों पक्षों की बात सुनी और प्रधान के ससुर को छोड़ दिया, जबकि ग्रामीण का शांतिभंग में चालान करवाया।