भाजपा नेता को धमकाने, मोबाइल छीनने, थाने में बंद करने का मामला
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। शिकायत करने पर थानाध्यक्ष द्वारा हडक़ाये जाने, मोबाइल छीन लेने और धमकी देने के मामले में अदालत के आदेश पर संबंधित थानाध्यक्ष व अन्य पुलिस कर्मियों के खिलाफ परिवाद दर्ज कर लिया गया और सुनवाई के लिए 13 फरवरी नियत की है।थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के मोहल्ला दीवान मुबारिक दक्षिण निवासी भाजपा नेता पवन वर्मा पुत्र श्याम बिहारी वर्मा ने न्यायालय में दायर किये गये परिवाद में कहा कि उसकी आईडी हैक करके कुछ लोगों ने अमानक टिप्पणियां की। जिसकी शिकायत थाने में की गई, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गई, बल्कि उलटा पीडि़त को ही थानाध्यक्ष आमोद कुमार सिंह, चौकी इंचार्ज बीबीगंज किरनपाल, द्वितीय इस्पेक्टर रमेश कुमार यादव, सिपाही विजय व 8 अन्य पुलिस कर्मियों ने उसे हडक़ाया तथा थानाध्यक्ष ने उसका मोबाइल छीन लिया। इस बात को लेकर उसने मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी के न्यायालय में परिवाद दर्ज कराया। अग्रिम सुनवाई के लिए 13 फरवरी नियत की गई है।