नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। थाना पुलिस पिकेट ड्यूटी करती रही, वहीं रालोद नेता के कार्यालय के बाहर से कम्पाउन्डर की बाइक चोरी हो गयी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की।
जानकारी के अनुसार कस्बा नवाबगंज स्थित मेन चौराहे पर जहां हर समय पुलिस पिकेट ड्यूटी करती है। वहीं मंगलवार को 4:35 बजे राष्ट्रीय लोक दल के प्रदेश महासचिव राजीव रंजन के कार्यालय पर उनको दवा देने गए कस्बा नवाबगंज निवासी डॉक्टर दौलत राम के कम्पाउन्डर ने बाइक खड़ी कर दी और वह रालोद नेता के कार्यालय में दवा देने चले गए। दवा देकर 5 मिनट में वापस लौटे तब तक उसकी बाइक चोरी हो गई थी। यह देख कम्पाउन्डर के होश उड़ गए। उन्होंने सूचना चिकित्सक दौलत राम को दी। वहीं मौके पर आए डॉक्टर दौलराम ने राष्ट्रीय लोक दल के नेता राजीव रंजन को बताया कि उनकी बाइक संख्या यूपी76एई5673 स्प्लेंडर प्लस को अज्ञात चोर चुरा ले गए। जिसकी सूचना राष्ट्रीय लोक दल के नेता राजीव रंजन ने थाना अध्यक्ष विद्यासागर तिवारी को दी। वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंचे कस्बा इंचार्ज दरोगा गिरीश चंद्र ने काफी खोजबीन की तथा खबर लिखे जाने तक सीसीटीवी कैमरे खंगालने जा रहे थे। वहीं वहां ड्यूटी पर मौजूद होमगार्ड इधर-उधर घूमते देखे गए। जब इस बाबत कस्बा इंचार्ज से जानकारी की गई तो उन्होंने बताया कि अब वह क्या कर सकते हैं। मामले की खोज की जा रही है, लेकिन ऐसे नकारा होमगार्ड ड्यूटी पर रहते हैं जिनको किसी चीज की जानकारी नहीं है।