सीआरपीएफ में तैनात 53 वर्षीय एएसआई राजबीर मध्य प्रदेश के रहने वाले थे. पिछले दिनों से वह छुट्टियों पर थे और बीते शुक्रवार को ही ड्यूटी पर लौटे थे. उनकी तैनाती इंटेलीजेंस ब्यूरो (IB) के डायरेक्टर के तुगलक रोड स्थित बंगले पर थी.
नई दिल्ली समृद्धि न्यूज। राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के सहायक उप निरीक्षक (ASI) ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. सीआरपीएफ का यह एएसआई तुगलक रोड इलाके में इंटेलीजेंस ब्यूरो (IB) डायरेक्टर के घर सुरक्षा में मौजूद था. जानकारी के मुताबिक, सीआरपीएफ में तैनात 53 वर्षीय एएसआई राजबीर मध्य प्रदेश के रहने वाले थे. पिछले दिनों से वह छुट्टियों पर थे और बीते शुक्रवार को ही ड्यूटी पर लौटे थे. उनकी तैनाती इंटेलीजेंस ब्यूरो (IB) डायरेक्टर के बंगले पर थी. लेकिन शाम 4:15 बजे ही राजबीर ने अपनी AK-47 से खुद को 2 गोलियां मारकर … खुदकुशी कर ली.
सूचना मिलने पर स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची. जहां पीड़ित के सहयोगियों और कर्मचारियों ने बताया कि उन्होंने गोली की आवाज सुनते ही बंगले के मेन गेट की ओर दौड़ लगाई. वहां राजबीर का शव खून से लथपथ मिला. इसके बाद पुलिस ने मौके से फिंगर प्रिंट बरामद करने के लिए जिला फोरेंसिक क्राइम टीम को बुलाया. वहीं, पीड़ित परिवार को भी सूचित कर दिया गया है और साथ ही सीआरपीसी की धारा 174 के तहत इस मामले में पूछताछ शुरू कर दी गई है.