फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। फर्रुखाबाद लोहाई रोड स्थित लस्सी भण्डार पर कुछ युवक लस्सी पीने गये। लस्सी विके्रता द्वारा जो लस्सी दी गई उसमें कीड़ा निकलने पर ग्राहक ने इसकी जब शिकायत की तो दुकान का संचालन करने वाले विजय प्रकाश आग बबूला हो गये और झगड़े पर आ गये। यह आरोप पीडि़त ग्राहक ने लगाते हुए इसकी शिकायत खाद्य सुरक्षाधिकारी से की। उन्होंने बताया कि टीम को भेजकर जांच करायी जायेगी।
जानकारी के अनुसार कोतवाली फतेहगढ़ के क्षेत्र याकूतगंज निवासी उज्ज्वल गुप्ता अपने साथी सुशील राजपूत, विनीत श्रीवास्तव के साथ फर्रुखाबाद स्थित लोहाई रोड विजय प्रकाश की लस्सी की दुकान पर लस्सी पीने गये थे। मांगने पर दुकानदार द्वारा लस्सी दी गई। जिसमें कीड़ा निकलने पर उज्ज्वल ने इसकी शिकायत दुकानदार से की। ग्राहक का आरोप है कि वह झगड़े पर अमादा हो गया और लस्सी के पूरे पैसे भी जबरियन ले लिये। इस संदर्भ में पीडि़त ने खाद्य सुरक्षाधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव से शिकायत की है। अधिकारी ने बताया कि पिछले महीने रामू की दुकान से लस्सी का सैम्पल लिया गया था। इस प्रकरण की भी जांच करायेंगे। यदि शिकायत सही पायी गई तो कार्यवाही की जायेगी। वहीं दुकान मालिक का कहना है कि लस्सी में कीड़ा निकलने की बात बिल्कुल गलत है और इस प्रकार का कोई ग्राहक हमारी दुकान पर नहीं आया और न ही मेरा किसी प्रकार का ग्राहक से कोई विवाद हुआ।