रात के अंधेरे में होता है कटान, दिने में लगाते ठिकाने
प्रशासनिक अधिकारी खबर के बाद भी बेखबर
शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। शमशाबाद नगर क्षेत्र तथा ग्रामीण क्षेत्र के लोगों का दुर्भाग्य कहा जाए तो ज्यादा बेहतर होगा, क्योंकि शमशाबाद क्षेत्र में लकड़ी माफिया सक्रिय होकर हरे भरे वृक्षों के दुश्मन बने हुए हैं। दिन के उजाले में सौदा करते और रात में अंधेरे में अवैध कटान की प्रक्रिया को अंजाम देकर दिन होने तक ठिकाने भी लगा देते। हालांकि सरकार इस पर सख्त रुख अपनाते हुए जहां एक ओर वृक्षारोपण अभियान के तहत जगह-जगह समाजसेवी जनप्रतिनिधियों के माध्यम से हरे भरे वृक्षों को लगवाने का कार्य कर रही है, वहीं दूसरी ओर इस कार्य में हजारों वृक्षों को लगाया जा रहा, ताकि धरती की हरियाली बरकरार रहे, लेकिन लकड़ी माफिया सरकार के मंसूबों पर पानी फेर रहे हैं। बताते है विकास खंड शमसाबाद क्षेत्र के ग्राम खगऊ बूढऩपुर जहां प्राथमिक विद्यालय के पास नीम के पेड़ों को एक लकड़ी माफिया द्वारा सौदा किया गया था। सौदा होने के बाद रात के अंधेरे में हरे भरे नीम के पेड़ों को लकड़ी माफिया द्वारा कटवाया गया और दिन निकलने से पूर्व ठिकाने लगाने की तैयारियां की जा रही थीं, तभी ग्रामीणों का आना हुआ। धीरे-धीरे इसकी खबर मीडिया तक पहुंच गयी। जिस पर कुछ मीडिया वाले कैमरा लेकर मौके पर पहुंच गये। इस दौरान लकड़ी माफिया तथा कर्मचारी सामान बटोरकर भागते बने। लोगों का कहना है लकड़ी माफियाओं की कार्यशैली से जहां जंगल थे वहां खेत हो गए और जहां खेत थे वहां गांव बस गए। हालत यह हैं जंगल समाप्त होते जा रहे और हरे भरे वृक्षों की तादात लगातार घाटी जा रही है। जो निकट भविष्य में आम जनमानस के लिए एक गंभीर चिंता का विषय बना हुआ है।