*स्वामित्व योजना के सर्वेक्षण के दौरान हिस्सा बढ़ाने का बना रहा था दबाव
फर्रुखाबाद/नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। स्वामित्व योजना का सर्वेक्षण कर रहे लेखपाल पर दबंग कोटेदार ने हिस्सा बढ़ाने के लिए दबाव बनाया। विरोध करने पर दबंग कोटेदार ने गाली-गलौज करते हुए सरकारी अभिलेख छीनने व जानमाल की धमकी दी। पीडि़त ने तहसीलदार को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की।
मऊदरवाजा थाना क्षेत्र महलई के क्षेत्रीय लेखपाल आशुतोष प्रताप शाक्य ने तहसीलदार सदर को दिये प्रार्थना पत्र में दर्शाया कि वह स्वामित्व योजना (घरौनी) के तहत गांव में सर्वेक्षण कर रहे थे, तभी ग्राम महलई के दबंग कोटेदार सर्वेश चन्द्र उर्फ संतोष कुमार पुत्र जगदीश चन्द्र ने स्वामित्व में हिस्सा बढ़ाने के लिए लेखपाल पर अनावश्यक दबाव बनाया। विरोध करने पर दबंग कोटेदार ने गाली-गलौज करते हुए अभद्रता की और सरकारी अभिलेख छीनने का प्रयास किया तथा जान से मारने की धमकी दी। पीडि़त लेखपाल ने जानमाल की सुरक्षा व आरोपी कोटेदार के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की मांग की। पीडि़त लेखपाल ने बताया कि पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की।